लटकती तोंद गायब कर देगा ये सफेद पत्थर, शरीर की इन तकलीफों को करेगा दूर
lifestyle Apr 20 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी के हैं अनेकों फायदे
Alum या फिटकरी एक इनऑर्गेनिक Compound है जो चट्टानों से मिलती है। आयुर्वेद में फिटकरी के शरीर के लिए बहुत से फायदे बताए गए हैं।
Image credits: Social media
Hindi
इंफेक्शन दूर भगाने के लिए लोग करते हैं फिटकरी का इस्तेमाल
एंटीबैक्टीरियल और एंटीबायोटिक गुणों वाली फिटकरी का इस्तेमाल अक्सर लोग त्वचा कटने या इंफेक्शन दूर भगाने के लिए करते हैं। क्रिस्टल फिटकरी पाउडर का स्वाद एसिडिक होता है।
Image credits: Social media
Hindi
मोटापा दूर भगाने में मदद करती है फिटकरी
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मेसी में छपी रिपोर्ट की मानें तो फिटकरी का सेवन मोटापा भी कम करता है। फिटकरी के पाउडर को शहद और पानी के साथ मिलाकर पीने से वजन कम होने लगता है।
Image credits: Social media
Hindi
फिटकरी का सेवन कर कम लगती है भूख
जिन लोगों को हमेशा भूख लगती है, उन्हें फिटकरी का पानी पिलाएं तो भूख शांत होती है। इस कारण से मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है और वजन कम होता है। आप डॉक्टर से इस बारे में सलाह ले सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
Wrinkle को घटा देता है Alum Powder
उम्र बढ़ने के साथ अगर आप झाइयों की समस्या से परेशान हैं तो फिटकरी के पाउडर का इस्तेमाल करें। फिटकरी के पानी को चेहरे में कुछ देर लगाकर चेहरा पानी से धो लें।
Image credits: Social media
Hindi
फिटकरी के इस्तेमाल से दूर भगाएं पैरों की दुर्गन्ध
अक्सर मोजे उतारने के बाद पैरों से बदबू आती है। इसे दूर करने के लिए फिटकरी को पानी में डाले। कुछ देर तक पैरों को भिगोए। इससे पैरों से दुर्गन्ध चली जाएगी।
Image credits: Social media
Hindi
Cough या खांसी की समस्या से फिटकरी से राहत
अगर आपको लंबे समय से खांसी की समस्या है को आप फिटकरी का इस्तेमाल कर राहत पा सकते हैं। फिटकरी के पाउडर में शहद मिलाकर खाएं।