Lifestyle

स्वर्ग से उतरी परी लगेंगी आप,पहनें Raashii Khanna के 10 Blouse Design

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर अच्छी लगते हैं। आप वी नेक डिजाइन में ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। चोकर नेकलेस के साथ ये खूब खिलते हैं। 

Image credits: insta

लहंगा ब्लाउज डिजाइन

ब्राइडल ब्लाउज की तलाश में है तो ब्रॉड नेक में डीप नेकलाइन के साथ राशि खन्ना जैसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये सेसी लगने के साथ आउटफिट को अट्रेक्टिव लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

न्यू ब्लाउज डिजाइन

एथनिक के साथ हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए राशि खन्ना की तरह वन स्ट्रिप डीप नेक ब्लाउज चुनें। ये अट्रेक्टिव लुक देने के साथ हर किसी का ध्यान खींचते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: insta

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

लॉन्ग स्लीव्स में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन यूनिक वाइब दे रहा है। आप भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। सिफॉन और फ्लोरल प्रिंट साड़ी संग ये डिजाइन बेस्ट रहेगी।

Image credits: insta

फैंसी न्यू ब्लाउज डिजाइन

आजकल हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी का ट्रेंड है। आप राशि खन्ना के रेड ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। जहां सील्वस और नेकलाइन में सिल्वर पट्टी लगाी है जो ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: insta

ब्रालेट स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देते है। रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। जिन्हें हैवी इयररिंग्स संग वियर करें।

Image credits: insta

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन फॉर गर्ल्स

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए परफेक्ट रहते हैं। इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ वियर किया जा जाता है। आप चोकर नेकलेस और मैचिंग हैंडबेग के साथ लुक पूरा करें।

Image credits: insta

ईद पर दिखेंगी हसीन अगर पहन लिए Hania Amir के 10 Suit Design

राजघराने की रानी जैसी आएगी फीलिंग, ट्राय करें अदिति राव के अनारकली सूट

पार्टी में दिखेगा स्वैग जब कैरी करेंगी Alia Bhatt के 10 Earrings

नेशनल क्रश तृप्ति डीमरी के स्टाइलिश ब्लाउज बना देंगे दीवाना....