Lifestyle

सावधान! नकली पनीर से बिगड़ सकती है सेहत, ऐसे करें पहचान

Image credits: social media

बीमार कर सकता है मिलावटी पनीर

क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलावटी पनीर भी बेचा जा रहा है, जो आपको बीमार कर सकता है।

Image credits: Getty

नकली पनीर बर्बाद कर सकता है सेहत

मिलावट वाला पनीर आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए जानते हैं कि असली और नकली पनीर के बीच अंतर कैसे पहचानें।

Image credits: social media

ऐसे पहचाने मिलावटी पनीर

पनीर को हाथ से मसलें। अगर पनीर टूटकर बिखर जाए, तो यह मिलावट वाला हो सकता है।

Image credits: Getty

नकली पनीर में कोई गंध नहीं

पनीर को सूंघें। असली पनीर में दूध की खुशबू आती है। नकली पनीर में कोई गंध नहीं होती।

Image credits: Getty

पनीर पर ये पाउडर डालकर देखें

पनीर को उबालें और ठंडा करें। अरहर या सोयाबीन पाउडर डालें। लाल रंग दिखे तो पनीर नकली है।

Image credits: Getty

आयोडीन टेस्ट

पनीर पर आयोडीन सॉल्यूशन डालें। अगर रंग नीला हो जाए, तो यह स्टार्च से मिलावटी है।

Image credits: Getty

आयुष्मान भारत में कैंसर का इलाज भी कवर? जानिए सभी डिटेल्स

रिसर्च: लिवर खराब, तो किडनी और फेफड़ों पर भी खतरा

किडनी की बीमारी से बचना है? तो इन चीजों से रहें दूर

ये 4 ड्रिंक्स हैं लिवर के दुश्मन, कहीं आप तो नहीं करते इनका सेवन