गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,स्टाइल करें Shraddha Arya जैसे 8 Blouse
Hindi

गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,स्टाइल करें Shraddha Arya जैसे 8 Blouse

मल्टीकलर ब्लाउज
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज

वार्डरोब में स्टोनवर्क मल्टीकलर ब्लाउज होना चाहिए। जिसे किसी भी साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। श्रद्धा आर्या ने सॉटन गोल्डन बॉर्डर संग इसे टीमअप किया साथ हैवी इयररिंग्स पहनें हैं। 

Image credits: instagram- sarya12
पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप भी श्रद्धा आर्या जैसा ऑर्गेंजा या कॉटन साड़ी के साथ पफ स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। टेलर 1000 रुपए के अंदर इसे सिल देगा। 

Image credits: instagram- sarya12
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

थ्रेड एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ पान डिजाइन में मिरर वर्क ब्लाउज फैशन गोल्स दे रहा है। आप इसे कंट्रास्ट में सिल्वर साड़ी संग टीमअप करें,साथ में नो जूलरी लुक प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram- sarya12
Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज

अगर आप न्यूली ब्राइड हैं तो श्रद्धा आर्या जैसा बलून स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। साथ में हैवी चोकर नेकलेस अच्छा लगेगा। आप वाइब्रेंट मेकअप के साथ मैसी बन हेयरस्टाइल चुनें। 

Image credits: instagram- sarya12
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

डिफरेंट ट्राई करना है तो श्रद्धा आर्या के राउंड नेक ब्लाउज से बढ़िया कुछ नहीं। थ्रेड एंब्रॉयडरी पर इसे चुन सकती है, फुल स्लीव्स प्यारी लगेंगी। ऐसे ब्लाउज संग हैवी जूलरी जंचती हैं। 

Image credits: instagram- sarya12
Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन

श्रद्धा आर्या की ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है। आप भी वन स्ट्रिप ब्लाउज में नेटेड स्लीव लगवाकर उसे डिजाइनर बनवा सकती हैं। साथ में मिनिमल जूलरी खिलेगी। 

Image credits: instagram- sarya12
Hindi

V नेक स्लीवलेस ब्लाउज

टिश साड़ी के साथ श्रद्ध आर्या ने वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज हैवी इयररिंग्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज हर साड़ी के साथ फिट बैठते हैं। 

Image credits: instagram- sarya12
Hindi

पोल्का डॉट ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव में पोल्का थ्रेड डॉट ब्लाउज को श्रद्धा आर्या ने रेड साड़ी के साथ टीमअप किया है। आप भी एक्ट्रेस के ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। जिसके साथ कोई भी साड़ी जंचेगी। 

Image credits: instagram- sarya12

निर्जला एकादशी में पहनें विष्णू को प्रिय पीली साड़ी,लगेंगी बेहद प्यारी

दिल खोलकर खाएंगी फूफीजान, 10 मिनट में तैयार करें 7 इजी स्नैक्स रेसिपी

कभी गुलाब सी पंखुड़ी तो कभी सुनहरी परी, Radhika merchant के गजब Look

नखरे उठाने के लिए तैयार हो जाएंगे मुंडे, जब पहनेंगी 8 लखनवी सलवार सूट