Lifestyle

अंडे से भी ज्यादा प्रोटीन होती है इन 10 वेजीटेरियन फूड्स में...

Image credits: social media

प्रोटीन रिच होती है हरी मटर

हरी मटर प्रोटीन रिच वेजीटेबल है। 160 ग्राम ( 1 कप) मटर में 9 ग्राम प्रोटीन होती है। इसे खाने से फाइबर, फोलेट, मैग्नीज, विटामिन C और K भी मिलता है। 
 

Image credits: social media

अमीनो एसिड की जरूरत पूरा करता है टोफू

पनीर की तरह दिखने वाला टोफू प्रोटीन का खजाना है। इसमें प्रोटीन के साथ ही आयरन, कैल्शियम भी पर्याप्त मात्रा में होता है। 100 G टोफू में 20 G प्रोटीन होती है। 
 

Image credits: social media

प्रोटीन के लिए रोजाना खाएं  किनोआ

अमरनाथ या  quinoa ग्लूटेन फ्री ग्रेंस है जिसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। ये शरीर को आयरन, फाइबर, मैग्नीज के साथ ही फॉस्फोरस और मैग्नीशियम भी प्रदान करता है। 

Image credits: social media

हड्डियों की मजबूती के लिए लें सोयाबीन मिल्क


सोयाबीन से बनने वाले सोया मिल्क में भी प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है। अगर आप फोर्टिफइड सोयाबीन मिल्क लेते हैं तो उसमें विटामिन के साथ मिनिरल्स भी होते हैं।  

Image credits: social media

दूध के साथ खाएं ओटमील

प्रोटीन और फाइबर का कॉम्बिनेशन ओटमील शरीर को बहुत से फायदे पहुंचाता है। इसमें प्रोटीन के साथ ही पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिएंट्स होते हैं। 

Image credits: social media

खाने में चिया सीड्स को करें आज ही शामिल

चिया सीड्स में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम के साथ ही शरीर को फायदा पहुंचाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी होते हैं। 

Image credits: social media

सफेद नहीं बल्कि खाने में शामिल करें वाइल्ड राइस

वाइल्ड राइस काले और लंबे होते हैं। इनमें प्रोटीन के साथ ही फाइबर और मिनिरल्स की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। 

Image credits: social media

प्रोटीन के लिए ताजी सब्जियों के साथ ही खाएं फ्रूट्स

प्रोटीन रिच फ्रूट्स और वेजीटेबल जैसे कि ब्रोकली, स्वीट पटैटो, पालक, स्वीट कॉर्न, बेरीज, बनाना आदि में प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में होती है। 

Image credits: social media

रोजाना एक मुट्ठी नट्स का जरूर करें सेवन

नट्स और सीड्स भी प्रोटीन के अच्छे सोर्स माने जाते हैं। 28 ग्राम नट्स में 7 ग्राम तक प्रोटीन होती है। नट्स में बादाम, काजू, अखरोट आदि रोजाना खाना चाहिए। 

Image credits: social media
Find Next One