Lifestyle

बिग बॉस के 'सिस्टम' को हिलाने वाले एल्विश यादव की कितनी है नेटवर्थ ?

Image credits: INSTA

आखिर कौन है एल्विश यादव ?

बिग बॉस ओटीटी में वाइल्ड कार्ड की एंट्री एल्विश यादव सबके फेवरेट बने हुए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं वह क्या करते हैं और इतने फेमस क्यों है ?
 

Image credits: INSTA

फेमस यूट्यूबर हैं एल्विश यादव

एल्विश यादव फेसम यूटयूबर हैं। उनके दो चैनल हैं। जिसके फॉलोवर मिलियन्स में हैं। एल्विश हरियाणा के वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं।

Image credits: INSTA

लग्जरी लाइफ जीते हैं एल्विश

एल्विश लेविश लाइफ जीते हैं। उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं। उनके पास फॉर्चूनर से लेकर पोर्श जैसी महंगी कारें हैं। इन गाड़ियों की कीमत लगभग दो करोड़ के आस-पास है।

Image credits: INSTA

इंस्टा-फेसबुक पर भी जबरदस्त फॉलोइंग

एल्विश को पहले से लोग जानते थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनका चार्म बढ़ गया है। इंस्टा पर एल्विश के लगभग 12 मिलियन तो फेसबुक पर 4.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Image credits: INSTA

कितनी है एल्विश यादव की नेथवर्थ ?

एल्विश यूट्यूब पर व्लॉगिंग के साथ क्लोदिंग ब्रांड भी चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ दो करोड़ रुपए हैं।
 

Image credits: INSTA

पर्सनल लाइफ को लेकर एल्विश ने बंटोरी सुर्खियां

एल्विश एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा को लेकर चर्चा  में रहें। कीर्ती भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। दोनों ने काफी वक्त एक-दूसरे के साथ बिताया लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Image credits: INSTA

सोशल मीडिया पर एक्टिव है 'एल्विश आर्मी'

एल्विश के फैंस की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर एल्विश के सपोर्ट में 'एल्विश आर्मी' एक्टिव रहती है।


 

Image credits: INSTA

पुराने वीडियो में सलमान को भी किया था रोस्ट

2019 में एल्विश ने सलमान खान पर एक बड़ा रोस्ट वीडियो बनाया था। वहां उन्होंने एक्टर को क्रिमिनल कहा था। व्लॉग में उन्होंने कहा, 'पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान से डरती है। 

Image credits: INSTA

एल्विश यादव के सिस्टम का भयानक क्रेज !

एल्विश यादव के सपोर्ट में फैंस ने दिल्ली में रैली निकाली जिसमें लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे। एल्विश का 'सिस्टम' देखकर हर कोई दंग रह गया। 

Image credits: INSTA

अब व्हाट्सएप पर मिलेगी ऑडियो चैट की सुविधा, कमाल का है ये फीचर !

आंखों को रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं 7 Vegetarian Food

Eye Drop डालते वक्‍त लोग करते हैं ये गलती, जानें सही तरीका

Micro Weddings क्या है? क्यों बढ़ रहा BF-GF में इसका ट्रेंड