नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Farah Khan के एवरग्रीन आउटफिट
lifestyle May 26 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
शिमरी कोआर्ड सेट
फराह खान का शिमरी कोआर्ड सूट 50+ पर खिलेगा। आप पेट की चर्बी छुपाने के लिए इसे चुन सकती हैं। ये आजकल ट्रेंड में भी है। आप पार्टी से इंवेट फंक्शन में इसे कैरी कर सकती हैं।
Image credits: PTI
Hindi
शिफॉन ड्रेस
गर्मी के मौसम में आप फराह खान जैसी शिफॉन ड्रेस चुन सकती हैं। ये ऑनलाइन 2000 के अंदर मिल जाएगी। एक्सएल साइज लोगों के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर पैंट सूट
अगर आप बॉसी लुक चाहती हैं तो फराह खान जैसा डिजाइनर सूट चुन सकती हैं। साथ वेलवेट फैब्रिक पर ये डिजाइ ज्यादा खिलती है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
थ्रेड वर्क कुर्ता सेट
स्ट्रेट लेयर पैंट और थ्रेड वर्क कट कुर्ती में फराह खान कमाल लग रही हैं। अगर डिसेंट लुक चाहिए तो इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं. साथ में सेटल मेकअप खिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डेमिन कोआर्ड सेट
अगर उम्र से छोटा लगना है तो फराह खान जैसा डेमिन कोआर्ड सेट ट्राई करें। आप लूज जीन्स को शार्ट डेनिम शर्ट के साथ रिक्रिएट कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट जंप सूट
फ्लोरल प्रिंट जंप सूट में फराह खान स्टनिंग लग रही हैं। समर लुक के लिए उनके जैसा जंप सूट 2000 के अंदर मिल जाएगा। आप चाहें तो कोट की जगह श्रग कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram-Farah Khan Kunder
Hindi
फुल लेंथ सूट
आजकल हैवी वर्क की जगह प्लेन सूट चलन में हैं। आप फुल लेंथ में इसे टीमअप कर सकती हैं। फराह ने पर्पल सूट को हैवी नेकलेस के साथ स्टाइल किया है।