Lifestyle

खत्म हो गया ब्लाउज का झंझट! साड़ी-लहंगे पर खिलेंगे 8 Crop Top

Image credits: pinterest

फ्लोरल प्रिंट क्रॉप टॉप

फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर आप स्लीवलेस क्रॉप टॉप सिलवा सकती हैैं। ये प्लाजो-साड़ी और स्कर्ट तीनों के साथ खिलेगा। टेलर 500 के अंदर ये डिजाइन आराम से सिल देगा।

Image credits: pinterest

राउंड नेक क्रॉप टॉप

समर सीजन में डिफरेंट लुक के लिए आ राउंड नेक क्रॉप टॉप चुन सकती हैं। ये ब्लाउज की तरह लगते हैं। अगर आप जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो ये डिजाइन परफेक्ट है। 

Image credits: pinterest

ब्रालेट क्रॉप टॉप

स्वीटहार्ट नेक लाइन में ब्रालेट क्रॉप टॉप भी आप ऑप्शन ला सकती हैं। ये हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। आप रेडीमेड 1000 के अंदर ऐसी डिजाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest

नूडल्स स्ट्रिप क्रॉप टॉप

नूडल्स स्ट्रिप क्रॉप टॉप स्मॉल ब्रेस्ट के लिए अच्छा है। ये चेस्ट को परफेक्ट लुक देता है। आप पर्ल वियर वर्क पर ऐसे टॉप रेडीमेड खरीद सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स खिलेंगे। 

Image credits: pinterest

बटरफ्लाई क्रॉप टॉप

बटरफ्लाई क्रॉप टॉप आजकल खूब ट्रेंड में है। आप भी काजल अग्रवाल जैसा क्रॉप टॉप लहंगे-साड़ी और स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। अटायर के साथ जूलरी मिनिमल अच्छी लगेगी।

Image credits: pinterest

ट्यूब ब्लाउज

अवनीत कौर ने ब्लू लहंगे के साथ ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये महफिल में जान डाल देगा। 

Image credits: instagram

फ्रिल स्लीव क्रॉप डिजाइन

फ्रिल स्लीव क्रॉप डिजाइन टॉप लहंगे के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप कॉलर डिजाइन में इसे सिलवा सकती हैं। बाजार में 1000 के अंदर ये ब्लाउज रेडीमेड खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest

Antilia ही नहीं पानी में चलते महल के मालिक मुकेश अंबानी! खर्चे करोड़ों

सेव कर लें Backless Blouse की 8 डिजाइन,लहंगा-साड़ी के लिए बेस्ट

शहद सा मुलायम होगा चेहरा, फॉलो करें उर्वशी रौतेला का ब्यूटी सीक्रेट

ढलती जवानी में लग जाएगा लगाम!ट्राई करें कराची की हसीना के8 एथनिक ड्रेस