खूब तगड़े हैं Sara Tendulkar के आउटफिट, पहनकर लगेंगी बिल्कुल नवाबी
Hindi

खूब तगड़े हैं Sara Tendulkar के आउटफिट, पहनकर लगेंगी बिल्कुल नवाबी

सारा तेंदुलकर का शहजादी लुक
Hindi

सारा तेंदुलकर का शहजादी लुक

शादी में राजकुमारी लगना है तो सारा तेंदुलकर जैसा ब्लू मिरर वर्क लहंगा ट्राई करती हैं। सारा ने स्ट्रिप नेकलाइन ब्लाउज संग वियर किया है, सिल्वर जूलरी-गोल्डन हैंडबैग प्यारा लग रहा है। 

Image credits: Instagram
पिंक जॉर्जट साड़ी
Hindi

पिंक जॉर्जट साड़ी

साड़ी लुक के लिए सारा तेंदुलकर जैसी पिंक जॉर्जट साड़ी ट्राई करती हैं,जिसमें ड्यूपिक सिल्क कढ़ाईदार स्कैलप बॉर्डर दिया गया है। उन्होंने गोल्डन जरदोजी ब्लाउज संग लुक पूरा किया।

Image credits: Instagram
पोल्का डॉट पेस्ट लहंगा
Hindi

पोल्का डॉट पेस्ट लहंगा

बैकलेस गोल्डन ब्लाउज के साथ सारा तेंदुलकरका पोल्का डॉट पेस्टल लहंगा प्यारा लग रहा है। जिसमें उन्होंने लहंगे के साथ नेट दुपट्टा कैरी किया है,जहां बॉर्डर पर मिरर वर्क है। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड शरारा सेट

सारा तेंदुलकर की तरह सिंपल लुक के लिए आप प्रिंटेड शरारा ट्राई कर सकती हैं। आजकल प्लेन ब्लाउज के साथ शरारा की कई डिजाइनर 1000 के अंदर आराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

मिरर वर्क का दौर फिर लौट आया है। अगर सेलेब फैशन पसंद हैं तो सारा जैसा पिंक-गोल्डन एंब्रॉयडरी पर मिरर वर्क लहंगा चुनें। साथ में सीक्वेन-मिरर पैर्टन पर स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप करें।

Image credits: Instagram-Sara Tendulkar
Hindi

रेड लहंगा डिजाइन

एंब्रॉयडरी रेड लहंगे में सारा तेंदुलकर ग्रेसफुल लग रही हैं। अगर आप सिंपल-सोबर लुक चाहती हैं तो वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ ए लाइन लहंगा वियर करें,साथ में सिल्वर जूलरी प्यारी लगेगी।

Image credits: Instagram-Sara Tendulkar
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी

2024 में भी सीक्वेन वर्क ट्रेंड में हैं। अगर अफॉर्डेबल बजट में अच्छा दिखना है तो बाजार से सारा जैसी ब्लैक साड़ी खरीद सकती हैं ये ऑफिस-पार्टी तक में ग्लैमरस लुक देगी।

Image credits: Instagram-Sara Tendulkar
Hindi

रफल साड़ी

येलो रफल साड़ी में सारा तेंदुलकर का क्या ही कहना। अगर वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो ऐसी साड़ी चुन सकती हैं,बाजार में 1500 रुपए ये ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram-Sara Tendulkar

रानी-महरानी युग की आज जाएगी याद, देखें अंबानी लेडीज के बेशकीमती हार

ब्रालेट-स्लीवलेस का गया फैशन,ट्रेंड में जूलरी से ये बने Blouse Design

अमीरी में पीछे नहीं Hardik Pandya की Ex Wife, यूं कमाती हैं करोड़ों

Sawan में ग्रीन साड़ियों संग पहनें 8 Stylish Blouse,लगेंगी हुस्न परी