Hindi

T-Series की मालकिन Divya Khossla के 8 लहंगा-साड़ी, चुरा लेंगे आपका दिल

Hindi

साटन फ्लोरल साड़ी

सावन के महीने में ग्रीन साड़ियां चुननी हैं तो फ्लोरल साड़ी परफेक्ट रहेगी। मल्टीकलर के फ्लावर प्रिंट आपके सावन लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi

गोल्डन ब्लैक लहंगा

दिव्या खोसला ने गोल्डन और ब्लैक कलर के कॉन्बिनेशन का बेहद खूबसूरत हैवी लहंगा वियर किया है। लुक को डीसेंट बनाने के लिए ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi

येलो एम्ब्रॉयडरी लहंगा

शादी आपके भाई की हो या फिर बहन की, अगर आपको भी हैवी गॉर्जियस लहंगा लुक चाहिए तो दिव्या खोसला के इस येलो एंब्रायडरी लहंगे को रिक्रिएट करके देखें।

Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी

दिव्या खोसला सिर्फ साड़ी नहीं बल्कि बेहद स्टाइलिश ब्लाउज भी पहनती हैं। दिव्या ने  क्रिस क्रॉस ब्लाउज के साथ शिफॉन की सिल्वर बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी पहनी है।

Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

पूजा से लेकर शादी के खास फंक्शन तक, सिल्क साड़ियां गॉर्जियस लुक देती हैं। आप भी दिव्या खोसला की तरह बूटी डिजाइन वाली सिल्क बनारसी साड़ी वॉर्डरोब में जरूर रखें। 
 

Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi

सिल्वर फ्लेयर लहंगा

नेट फुल स्लीव्स ब्लाउज और सिल्वर वर्क वाले लहंगे में दिव्या खोसला किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। आप चाहे तो सीक्वेन सिल्वर वर्क वाला लहंगा भी पसंद कर सकती हैं।

Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi

शिमरी गोल्डन साड़ी

कॉकटेल पार्टी के लिए अगर साड़ी में कुछ ट्रेंडी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो दिव्या खोसला की यह चमचमाती शिमरी साड़ी बेस्ट चॉइज साबित होगी। ऐसी साड़ियां 3000 रु की कीमत में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram/ Divya khossla

खूब तगड़े हैं Sara Tendulkar के आउटफिट, पहनकर लगेंगी बिल्कुल नवाबी

रानी-महरानी युग की आज जाएगी याद, देखें अंबानी लेडीज के बेशकीमती हार

ब्रालेट-स्लीवलेस का गया फैशन,ट्रेंड में जूलरी से ये बने Blouse Design

अमीरी में पीछे नहीं Hardik Pandya की Ex Wife, यूं कमाती हैं करोड़ों