सऊदी अरब में टूटा सदियों पुराना कानून, बिकिनी में दिखीं हसीनाएं
Image credits: our own
पहला स्विमसूट मॉडल शो हुआ सऊदी में
सऊदी अरब ने शुक्रवार को अपना पहला फैशन शो आयोजित किया, जिसमें स्विमसूट मॉडल्स शामिल हुईं ।
Image credits: our own
सऊदी में बुरका अनिवार्य वस्त्र था
सऊदी में ये एक बड़ा कदम है, जहां सदियों से महिलाओं को शरीर को ढकने वाले अबाया या बुरका पहनना अनिवार्य था।
Image credits: our own
मोरक़्क़न डिज़ाइनर के डिज़ाइन बिकीनी पहन रैंप पर उतरी महिलाएं
सऊदी अरब में ये पूल साइड शो में मोरक्कन डिजाइनर यास्मीना क़ानज़ल के डिज़ाइन किये हुए स्विमसूट यही जिसमें ज्यादातर लाल, बीज और नीले रंग के वन-पीस सूट शामिल थे।
Image credits: our own
रेड सी रिज़ॉर्ट पर हुआ था फैशन शो
यह शो सऊदी अरब के पश्चिमी तट पर स्थित सेंट रेजिस रेड सी रिज़ॉर्ट में उद्घाटन रेड सी फैशन वीक के दूसरे दिन हुआ। यह रिसॉर्ट रेड सी ग्लोबल का हिस्सा है।
Image credits: our own
सऊदी प्रिंस की खास इनायत है रेड सी रिज़ॉर्ट पर
रेड सी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की देखरेख में सऊदी अरब के विज़न 2030 सामाजिक और आर्थिक सुधार कार्यक्रम का एक केंद्र है।
Image credits: our own
पूरी दुनिया में हो रही है फैशन शो की चर्चा
सऊदी अरब के इस फैशन शो की हर जगह चर्चा हो रही है क्योंकी सऊदी एक इस्लामिक मुल्क है जहां पर्दा अनिवार्य प्रथा है