पतिदेव का दिल डोल जाएगा, जब पहनेंगी उर्वशी रौतेला के 7 ब्लाउज डिज़ाइन
Image credits: our own
वन शोलजर ब्लाउज
लहंगे में अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो उर्वशी की तरह वनस शोलजर ब्लाउज डिज़ाइन करा सकती हैं। इसके साथ माइव्हिंग चोकर और बंधे बाल में आप कयामत लगेंगी।
Image credits: our own
क्नॉट ब्लाउज डिज़ाइन
अगर आप महफ़िल में अलग नज़र आना चाहती हैं तो उर्वशी की तरह क्नॉट ब्लाउज डिज़ाइन करा सकती हैं। रोज़ी मेकअप और डायमंड ज्वेलरी उनके लुक में चार चाँद लगा रही है।
Image credits: our own
फुल स्लीव्स ब्लाउज डिज़ाइन
हेवी एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज डिज़ाइन के लिए उर्वशी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।फुल स्लीव्स ज़री और टैसल काम का ब्लाउज पहना है और मैचिंग ज्वेलरी से टीम अप किया है।
Image credits: our own
एम्पायर स्लीव्स ब्लाउज
गोल्डन ज़री के काम वाले ब्लाउज पर उर्वशी ने एम्पायर शार्ट स्लीव्स डिज़ाइन कराया है। एचडी मेकअप और इयरिंग से टीम अप किया है।
Image credits: our own
सेक्विन ब्लाउज डिज़ाइन
महफ़िल में सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो उर्वशी के सेक्विन ब्लाउज डिज़ाइन को कॉपी कर सकती हैं. उर्वशी ने कोरल ज्वेलरी से टीम अप किया है आप चाहें तो कुंदन भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
मिरर वर्क ब्लाउज डिज़ाइन
मिरर वर्क ब्लाउज डिज़ाइन के साथ आप उर्वशी की तरह ब्रॉड नेक ब्लाउज डिज़ाइन बनवा सकती हैं। इसके साथ स्टोन ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।