Lifestyle
हॉट लुक के लिए आप मिरर वर्क वाले बस्टियर ब्लाउज साड़ी या फिर लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। इस लुक में स्टोन या मिरर वर्क वाले ईयररिंग्स पेयर करें।
अगर आपका फिगर कर्वी है तो लुक को इनहेंस करने के लिए हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज कैरी करें। साथ में एम्ब्रॉडरी वर्क ब्लाउज के लुक को हैवी बना देता है।
फ्लोरल सिंपल सी साड़ी के साथ आप ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज पहन बोल्ड लुक दे सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमके टीमअप करें।
बोटनेट ब्लाउज का लुक साड़ी हो या फिर लहंगा, दोनों के साथ खूब जंचता है। आप भी ऐसे ब्लाउज पेयर कर फैशनेबल बन सकती हैं।
गर्मियों में ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ट्रेंड काफी बढ़ जाता है। अगर आपको वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज पसंद है तो प्रिंटेड साड़ी या लहंगे के साथ मिरर वर्क ब्लाउज पेयर करते हैं।
रिवीलिंग लुक के लिए आप डीप वी नेक मिरर वर्क ब्लाउज मैचिंग चोकर के साथ पेयर कर सकती हैं। आप चाहे तो फुल स्वीव्स के साथ ब्लाउज के लुक को इनहेंस करें।
अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ हैवी एम्ब्रॉयडर्ड मिरर वर्क ब्लाउज पहनें। आप बोटनेक या फिर आगे से स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन कैरी कर सकती हैं।
अगर आप डीप नेक पहनना पसंद करती हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन मिरर वर्क ब्लाउज कैरी करें।