Lifestyle

फैशनेबल डीवा का मिलेगी ताज! ट्राई करें लेटेस्ट मिरर वर्क के 8 ब्लाउज

Image credits: social media

बस्टियर मिरर वर्क ब्लाउज

हॉट लुक के लिए आप मिरर वर्क वाले बस्टियर ब्लाउज साड़ी या फिर लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। इस लुक में स्टोन या मिरर वर्क वाले ईयररिंग्स पेयर करें। 

Image credits: social media

हॉल्टर नेक मिरर वर्क

अगर आपका फिगर कर्वी है तो लुक को इनहेंस करने के लिए हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज कैरी करें। साथ में एम्ब्रॉडरी वर्क ब्लाउज के लुक को हैवी बना देता है। 

Image credits: social media

ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज

फ्लोरल सिंपल सी साड़ी के साथ आप ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज पहन बोल्ड लुक दे सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमके टीमअप करें।

Image credits: social media

कटआउइट बोटनेक मिरर वर्क ब्लाउज

बोटनेट ब्लाउज का लुक साड़ी हो या फिर लहंगा, दोनों के साथ खूब जंचता है। आप भी ऐसे ब्लाउज पेयर कर फैशनेबल बन सकती हैं। 

Image credits: social media

वन साइड ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज

गर्मियों में ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ट्रेंड काफी बढ़ जाता है। अगर आपको वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लाउज पसंद है तो प्रिंटेड साड़ी या लहंगे के साथ मिरर वर्क ब्लाउज पेयर करते हैं। 

Image credits: social media

डीप वी नेक मिरर वर्क ब्लाउज

रिवीलिंग लुक के लिए आप डीप वी नेक मिरर वर्क ब्लाउज मैचिंग चोकर के साथ पेयर कर सकती हैं। आप चाहे तो फुल स्वीव्स के साथ ब्लाउज के लुक को इनहेंस करें। 

Image credits: social media

फैंसी एम्ब्रॉयडर्ड मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ हैवी एम्ब्रॉयडर्ड मिरर वर्क ब्लाउज पहनें। आप बोटनेक या फिर आगे से स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

स्वीटहार्ट नेकलाइन मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आप डीप नेक पहनना पसंद करती हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन मिरर वर्क ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: social media

पतिदेव का दिल डोल जाएगा, जब पहनेंगी उर्वशी रौतेला के 7 ब्लाउज डिज़ाइन

Cannes में मारी बाजी, कइयों पर पड़ी भारी,Kiara Advani के Stunning Look

अप्सरा से कम नहीं लगेंगी, मानुषी छिल्लर सी 8 साड़ी पहन कर

लगेंगी चंचल और खिलती कली!पहनें तारक मेहता की बबिता सी Summer Dress