संस्कारी गर्ल्स के लिए बेस्ट है , शिवांगी जोशी की ये 7 साड़ी
Image credits: our own
फ्लोरल साड़ी
अगर आप ऑउटफिट में तरो ताज़ा नज़र आना चाहती हैं तो शिवांगी की ये साड़ी कॉपी कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां ऑन लाइन शॉपिंग एप पर 1000 से 1500 रूपये में आसानी से मिल जाएगी
Image credits: our own
रफल साड़ी (Ruffle Saree)
रफल साड़ी ट्रेंड में है। ये पर्सनालिटी में रेट्रो लुक क्रिएट करता है। शिवांगी की इस साड़ी की कॉपी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 2000 रूपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
ब्लू हैंडलूम साड़ी (Blue Handloom Saree)
हैंडलूम साड़ियां एवरग्रीन होती हैं। शिवांगी ने ब्लू कलर की हैंडलूम साड़ी पहना है। लोकल मार्किट में ऐसी साड़ी 1500 में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
नेट साड़ी (Net Saree)
शिवांगी ने व्हाइट नेट साड़ी पहना है जिस पर थ्रेड एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 2000 रूपये में आप आसानी से खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
पेपर सिल्क साड़ी
अगर आप पारम्परिक और संस्कारी नज़र आना चाहती हैं तो शिवांगी की पेपर सिल्क साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी बाजार में 1500 रूपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
सैटिन एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी
शादी या फंक्शन में जाने के लिए हेवी साड़ी ढूंढ रही हैं तो शिवांगी की ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन है जो लोकल बाजार में आपको 3000 से 3500 रूपये के आसपास मिल जाएगी।