Lifestyle

'साइलेंट किलर' High Blood pressure को बिना दवा के ऐसे भगाएं दूर

Image credits: social media

हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को अच्छी नींद लेकर करें कम

हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स को रोजाना दवा का सेवन करना चाहिए। लेकिन जिन लोगों को हाई बीपी की संभावना है उन्हें आदतों में बदलाव जरूर करने चाहिए। रोजाना 8 घंटे की नींद जरूर लें। 
 

Image credits: social media

रोजाना एक्सरसाइज घटा देता बीपी का प्रेशर

रोजाना एक्सरसाइज करने से 5 से 8 mm Hg ब्लड प्रेशर कम किया जा सकता है। आप रोजाना आधे घंटे की रनिंग या वॉकिंग जरूर करें ताकि हाई बीपी की समस्या न हो।
 

Image credits: social media

लंबे समय से ले रहे हैं स्ट्रेस, तो हो जाएं सावधान

क्रॉनिक स्ट्रेस के कारण  हाई बीपी या हाइपरटेंशन की समस्या का खतरा रहता है। स्ट्रेस मैनेज करने के लिए मेडिटेशन, योगा और एक्सरसाइज जरूर करें। 

Image credits: social media

खाने में नमक की मात्रा को करें तुरंत कंट्रोल

खाने में ज्यादा नमक का सेवन करने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। अगर नमक की मात्रा को कम कर दिया जाए तो बीपी से 5 से 6 mm Hg कम हो जाता है। आपको इस आदत को रोजाना अपनाना चाहिए। 

Image credits: social media

हेल्दी एंड फ्रेश फ्रूट्स और वेजीटेबल्स डाइट में करें शामिल

खाने में फ्रेश फ्रूट्स, अनाज, सब्जियों का सेवन, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट बीपी को कंट्रोल में रखते हैं। साथ ही खाने में पोटेशियम युक्त फूड्स जरूर खाएं। 

Image credits: social media

एल्कोहल और स्मोकिंग को कह दें 'न'

अगर अभी तक आप एल्कोहल और स्मोकिंग कर रहे हैं तो इसे बिल्कुल छोड़ दें। हाई ब्लड प्रेशर के लिए दोनों ही बैड हैबिट्स जिम्मेदार होती हैं। 

Image credits: social media

बनाएं सपोर्टिव फ्रेंड्स

अगर आप किसी परेशानी या समस्या में हैं तो ऐसे में सबसे पहले सपोर्टिव फ्रेंड्स ही काम आते हैं। कई बार तो फ्रेंड्स की मदद से टेंशन छू मंतर हो जाती है।

Image credits: social media

बैसाखी के पर्व में लगेंगी घर की अन्नपूर्णा, सेलेब्स के Suits करें कैरी

चाहिए Uorfi Javed जैसा सेक्सी फिगर तो तुरंत खाना छोड़ दें ये 2 चीजें

सुंदर-सुशील-संस्कारी लगेंगी आप,वियर करें Jaya Kishori के Suit Designs

भींग जाएगा समां जब 47 में पहनेंगी Mallika Sherawat जैसी समर ड्रेसेज