रक्षाबंधन पर पंजाबी लुक कैरी कर सकती हैं। जहां रश्मि देशाई ने येलो मल्टी कलर थ्रेड वर्क पर सूट कैरी किया है। उन्होंने पर्ल वर्क नेकलेस और लॉन्ग चोटी संग लुक कंप्लीट किया।
Image credits: insta-imrashamidesai
Hindi
लेस डिजाइन सूट
राखी 2024 चबी गर्ल्स पर रश्मि देसाई का अनारकली सूट ट्राई करें। जिसमें लेस वर्क किया गया है। वहीं बांह मोटी हैं तो आप कैप स्लीव लगवा सकती हैं। साथ में ग्रीन नेकलेस वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta-imrashamidesai
Hindi
अनारकली सूट
गोल्डन एंब्रॉयडरी का अनारकली सूट राखी 2024 पर चुनें। रश्मि देशाई जैसा ये सलवार सूट बाजार में 2 हजार रुपए तक मिल जाएगा। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: insta-imrashamidesai
Hindi
प्रिंटेड बलून सूट
अगर कुछ स्पेशल पहनना हैं रश्मि देशाई जैसा प्रिंटेड बलून सूट पहनें। ये कंफर्टेबल होने के साथ फैशनेबल भी है। आप वर्किंग डेज पर भी इसे इसे टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta-imrashamidesai
Hindi
प्रिंटेड सूट
येलो कुर्ती के साथ चिक प्रिंट पर रश्मि देशाई का यू सूट प्यारा लग रहा है। उन्होंने दुपट्टे को स्टाइलिश तरह से बेल्ट संग कैरी किया है। स्लीक बन हैवी चोकर नेकलेस चार चांद लगा रहा है।
Image credits: insta-imrashamidesai
Hindi
लेयर कुर्ती
राखी के लिए लेयर कुर्ती भी अच्छा ऑप्शन है। स्वीटनेक पैर्टन पर आप रश्मि देसाई जैसी कुर्ती को पर्ल या ऑक्सीडेंट जूलरी संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta-imrashamidesai
Hindi
ए लाइन सूट
हैवी बॉटम एंब्रॉयरी पर रश्मि देसाई का ए लाइन सूट प्यारा लग रहा है,जिसे रक्षाबंधन पर चुन सकती हैं। जहां अलग से कटआउट में जैकेट डिजाइन दी गई है।