Hindi

हाइब्रिड या देसी टमाटर: कौन सी किस्म सेहत के लिए है फायदेमंद?

Hindi

देश में दो तरह के टमाटर

भारत में दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं। एक किस्म को देसी और दूसरे को हाइब्रिड कहते हैं। 

 

Image credits: Getty
Hindi

हाइब्रिड और देसी टमाटर में क्या अंतर?

हाइब्रिड और देसी टमाटरों में बड़ा अंतर है। देसी टमाटर बिना किसी कैमिकल के उगाए जाते हैं, जिससे उनका स्वाद और पोषण गुण बेहतर होते हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

हाइब्रिड टमाटर की खासियत

हाइब्रिड टमाटर हल्के लाल रंग के और कड़े होते हैं, लेकिन इनमें रस और स्वाद की कमी होती है। इनमें अधिक दवाइयों का उपयोग होता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
 

Image credits: Getty
Hindi

देसी टमाटर का स्वाद

देसी टमाटर में गहरी रंगत और तेज स्वाद होता है। इनमें रसदार गूदा और पतली त्वचा होती है, जो पकने पर जल्दी टूट जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

हाइब्रिड टमाटर में स्वाद नहीं

देसी टमाटर में स्वाद होता है, जबकि हाइब्रिड टमाटरों में देसी टमाटर की तुलना में ज्यादा स्वाद नहीं होता। यह सेहत के लिए ज्यादा लाभकारी भी नहीं माना जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

बाजार में डिमांड

देसी टमाटरों की बाजार में अधिक मांग होती है, क्योंकि इनके स्वाद और पोषण के कारण लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं। हाइब्रिड टमाटर कम पसंद किए जाते हैं।

Image credits: Getty

मॉर्निंग वॉक सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान? जानें जरूरी बातें

ऑफिस जाने वाले पॉल्यूशन से बचने के लिए ट्राई करें ये उपाय

कौन हैं भगवान धन्वंतरि? धनतेरस पर इनकी पूजा क्यों खास

बढ़ते बैड कोलेस्ट्रॉल के संकेत क्या हैं? जानें नॉर्मल रेंज और लक्षण