Lifestyle

शाहरुख संग काम करने वाली Suhana Khan आखिर क्यों हैं Gen-Z fashion icon

Image credits: instagram

शाहरुख खान के साथ सुहाना खान जल्द दिखेंगी फिल्म 'किंग' में

'द आर्चीज' से बॉलीवुड से डेब्यू करने वाली शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही पापा की नेक्स्ट फिल्म 'किंग' में नज़र आएंगी। सुहाना खान और शाहरुख इस फिल्म में साथ दिखेंगे।

Image credits: instagram

Gen-Z fashion icon हैं सुहाना खान

सुहाना खान काफी स्टाइलिश हैं और न्यू जनरेशन उनके स्टाइल से हमेशा इंस्पायर होती है। हाल ही में सुहाना इटली और पेरिस गई थीं। Suhana khan के स्टाइलिश vacation outfits मानों छा गए।

Image credits: instagram

4G Sunglasses और हाई नेकलाइन टॉप में स्टाइलिश सुहाना

इटली वेकेशन में सुहाना खान ने  high neckline fitted black top के साथ oversized jacket कैरी किया। high-waisted pants और 4G sunglasses सुहाना के लुक को stylish बना रही है।

Image credits: instagram

सुहाना खान की Polka Dot Printed Satin Dress है कमाल

सुहाना खान के वेकेशन आउटफिट में इस ड्रेस को इग्नोर नहीं किया जा सकता है। Rs. 3,03,885 की साटन ड्रेस में पोल्का डॉट और Sweetheart Neckline लुक को सेक्सी बना रही है।

Image credits: instagram

Baseball cap और Oversized Hoodie लुक कैसे भुला सकता है कोई

हुडी के साथ  सुहाना खान का कैप लुक बता रहा है कि वो किंग खान की बेटी हैं। आप भी कूल प्लेस में ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

Plunging Neckline कार्डिगन चुरा लेगा दिल

Gen-Z fashion icon सुहाना की तरह आप भी ठंडी जगह में plunging neckline कार्डिगन पहन सकते हैं। blue denim jeans के साथ ये लुक किसी हिरोइन से कम नहीं लेगेगा।

Image credits: instagram

उफ्फ! हाईनेक क्रॉप वुलन टॉप और स्कर्ट

अब चूंकि सुहाना ने ये ड्रेस पेरिस में पहनी है तो लुक सिंपल तो नहीं होगा। आप भी किसी खास वेकेशन में सुहाना की तरह स्टाइलिश ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

पतिदेव की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहनेंगी Mahira Sharma से बैकलेस ब्लाउज

70 की उम्र में दिखेंगी 25 सी जवान,फॉलो करें Rekha का Beauty Secret

छूमंतर हो जाएगी विटामिन डी कमी, बस पी लें ये ड्रिंक्स

बच्चा न होने पर डॉक्टर क्यों कहते हैं IUI ट्रीटमेंट के लिए