पतिदेव की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहनेंगी Mahira Sharma से बैकलेस ब्लाउज
Hindi

पतिदेव की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहनेंगी Mahira Sharma से बैकलेस ब्लाउज

डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज
Hindi

डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज

Mahira ने फुल बैकलेस डबल डोरी ब्लाउज पहना है । इस तरह का डिजाइन आप लहंगे पर भी बनवा सकती हैं और साड़ी पर भी। यह ब्लाउज डिजाइन बहुत सिंपल है और देखने में सेक्सी भी लगता है ।

Image credits: our own
सिंगल डोरी बैकलेस
Hindi

सिंगल डोरी बैकलेस

Mahira यहां देसी अवतार में है । उन्होंने ब्लाउज के नीचे के हिस्से में हुक लगवाया है और ऊपर डोरी है। सिंपल पोनी बनाई है और कॉटन साड़ी पहनी है जिसमें वह सुपर हॉट लग रही है।

Image credits: stockphoto
ब्लैक बैकलेस ब्लाउज
Hindi

ब्लैक बैकलेस ब्लाउज

इस ब्लाउज डिजाइन में Mahira का कर्वी फिगर प्लांट हो रहा है। ब्लैक कलर के ब्लाउज पर माहिरा ने सिल्वर लटकन लगाइए जो उनकी साड़ी की लेस से मैच हो रही है। ।

Image credits: our own
Hindi

स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज

सिक्विन की साड़ी पर Mahira ने स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज पहना है जिसमें नीचे के हिस्से में हुक लगा हुआ है। यहां भी माहिरा एकदम हॉट अवतार में है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक बैकलेस ब्लाउज

यहां Mahira ने बेडरूम में बैठकर अपने बैकलेस ब्लाउज को flaunt किया है। बालों की लंबी चोटी और चेहरे पर लटें   सुंदरता में चार चांद लगा रही।  माहिरा ने डोरी में सिल्वर लटकन लगाया है।

Image credits: our own
Hindi

हेवी एंब्रायडर्ड बैकलेस ब्लाउज

बिस्किट कलर की साड़ी पर Mahira ने  बैकलेस ब्लाउज पहना है।ब्लाउज के नीचे हिस्से पर एंब्रॉयडरी है जबकि डोरी में माहिरा ने गोल्डन लटकन लगाए हैं। खुले बालों से लुक कंप्लीट किया हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

सेमी बैकलेस ब्लाउज

Mahira ने यहां सेमी बैकलेस ब्लाउज पहना है ब्लाउज के निचले हिस्से में मोतियां लगी हुई है। न्यूड लिपस्टिक से माहिरा ने लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही हैं।

Image credits: our own

70 की उम्र में दिखेंगी 25 सी जवान,फॉलो करें Rekha का Beauty Secret

छूमंतर हो जाएगी विटामिन डी कमी, बस पी लें ये ड्रिंक्स

बच्चा न होने पर डॉक्टर क्यों कहते हैं IUI ट्रीटमेंट के लिए

पड़ोसी हार बैठेगा दिल , जब पहनेंगी Rashmi Desai सी साड़ी