मोहल्ले में मचेगा धमाल, जब पहन के निकलेंगी जेनिलिया डिसूज़ा सी 8 साड़ी
Hindi

मोहल्ले में मचेगा धमाल, जब पहन के निकलेंगी जेनिलिया डिसूज़ा सी 8 साड़ी

कॉफी ब्राउन साड़ी
Hindi

कॉफी ब्राउन साड़ी

कॉफी ब्राउन साड़ी के साथ जेनेलिया ने बीज फुल स्लीव ब्लाउज पहना है।मिनिमल मेकअप, माथे पर बिंदी, बालों का जूड़ा और चांद बाली से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही है।

Image credits: Instagram
ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी
Hindi

ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी

जेनेलिया ने कॉटन की ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी पहना है जिस पर उन्होंने मल्टी कलर ब्लाउज कैरी किया है। बालों का जूड़ा लाइट मेकअप और हैवी इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
मेहंदी ग्रीन कॉटन साड़ी
Hindi

मेहंदी ग्रीन कॉटन साड़ी

मेहंदी ग्रीन साड़ी के साथ जेनेलिया ने व्हाइट शर्ट स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है लाइट मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल साड़ी

अगर आप महफिल की रौनक चुराना चाहती हैं तो जेनेलिया की यह फ्लोरल साड़ी आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग शानदार लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ऑर्गेनसा साड़ी

रेड ऑर्गेनसा साड़ी पर गोटा वर्क है। जेनेलिया ने हैवी इयररिंग लाइट मेकअप और बालों में गजरे से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह एकदम पारंपरिक भारतीय नारी लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेनसा साड़ी

भाई के रिसेप्शन में जेनेलिया की एंब्रायडर्ड ऑर्गेनसा साड़ी पहन कर जाएंगी तो सबकी नज़रें आप पर टिक जाएंगी। जेनेलिया ने बालों का जूड़ा और मांग टीका से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेवी ब्लू साड़ी

दोस्तों के साथ किसी पार्टी में जाना है तो जेनेलिया की यह नेवी ब्लू साड़ी एकदम परफेक्ट है। जेनेलिया ने ग्रे मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Farah Khan के एवरग्रीन आउटफिट

खत्म हो गया ब्लाउज का झंझट! साड़ी-लहंगे पर खिलेंगे 8 Crop Top

Antilia ही नहीं पानी में चलते महल के मालिक मुकेश अंबानी! खर्चे करोड़ों

सेव कर लें Backless Blouse की 8 डिजाइन,लहंगा-साड़ी के लिए बेस्ट