Lifestyle

Sister's Day पर बहन होगी खुश,गिफ्ट करें Shilpa Shetty जैसे सलवार-सूट

Image credits: instagram-theshilpashetty

4 अगस्त को Sister's Day 2024

4 अगस्त को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे के साथ Sister's Day भी मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी छोटी बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो शिल्पा शेट्टा का सूट कलेक्शन देख सकती हैं।

Image credits: instagram-theshilpashetty

बलून स्लीव कुर्ती

अगर बहन के लिए पार्टी वियर कुर्ती खरीदना चाहती हैं तो गाउन पैर्टन पर शिल्पा शेट्टी सी बलून स्लीव कुर्ती चुनें। जो काफी ट्रेंड में है। ये बाजार में 1500-2हजार में आराम से मिल जाएगी।

Image credits: instagram-theshilpashetty

डिजाइनर कुर्ती

आप मल्टीलेयर पर शिल्पा शेट्टी की डिजाइनर कुर्ती भी बहन को गिफ्ट कर सकती हैं। जिसे कॉलर नेक पर तैयार किया गया है। उन्होंने गोल्डन लैगिंग के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram-theshilpashetty

काफ्तान सूट डिजाइन

काफ्तान सूट डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। ये सिंपल-सोबर लुक में भी स्टाइलिश लगते हैं। शिल्पा ने वी नेक पैर्टन पर कुर्ती और मिनिमल मेकअप संग ड्रेसअप किया है। 

Image credits: instagram-theshilpashetty

इंडो वेस्टर्न कुर्ती

बंधनी प्रिंट पर शिल्पा शेट्टी की इंडो वेस्टर्न कुर्ती पार्टी वियर के लिए अच्छा ऑप्शन है। बाजार-ऑनलाइन 2-3 हजार में ये मिल जाएगी। जिसे गोल्डन जूलरी संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram-theshilpashetty

प्रिंटेड कुर्ती डिजाइन

फुल लेंथ में शिल्पा शेट्टी की प्रिंटेड कुर्ती प्यार लग रही है। बहन को गिफ्ट देने के लिए ये बेस्ट है। मार्केट में इससे मिलती-जुलती ड्रेस 1 हजार में आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram-theshilpashetty

इंडो वेस्टर्न आउटफिट

अगर बहन स्टाइलिश है तो शिल्पा शेट्टी का इंडो वेस्टर्न आउटफिट बेस्ट है। जहां वन शोल्डर कुर्ती को हसीना ने मैचिंग स्कर्ट के साथ पेयर किया है। आप सिल्वर जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram-theshilpashetty

वेलवेट शरारा सेट

शरारा सेट भी गिफ्ट के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। शिल्पा शेट्टी ने वी नेक पैर्टन पर शॉर्ट कुर्ती को शरारा के साथ वियर किया है। जो फेस्टिव सीजन से लेकर पार्टी वियर तक में काम आएगा। 

Image credits: instagram-theshilpashetty

फटी रह जाएंगी ननद की आंखे,हरियाली तीज पर पहनें Shweta Tiwari से सूट

कमाई में भाई से कम नहीं अरबाज खान,लग्जरी शौक में सलमान को देते मात

रक्षाबंधन पर बरसेगा नूर,Try करें Malavika Mohanan के 10 साड़ी लुक

ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी तो व्हाइट में हॉरिबल, सेलेब्स के Best-Worst लुक