Lifestyle
हरियाली तीज 7 अगस्त को है। आप श्वेता तिवारी का बनारसी प्रिंट सूट ट्राई करें। उन्होंने सिंपल कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। आप पोल्की पर्ल जूलरी संग अटायर को हैवी बना सकती हैं।
श्वेता तिवारी का हैवी वर्क सूट आप हरियाली तीज पर पहन सकती हैं। ये सुहागनों पर प्यारा लगेगा। बाजार 2-3K की रेंज में ये आराम से मिल जाएगा। आप चोकर नेकलेस भी पहन सकती हैं।
आलिया कट सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। तीज पर सबसे अलग दिखना है तो श्वेता तिवारी जैसा सेट चुनें। उन्होंने हैवी सूट संग लुक मिनिमल रखते हुए केवल इयररिंग्स पहने हैं।
हरियाली तीज के लिए सिंपल सूट की तलाश है तो श्वेता तिवारी के कॉटन सूट को चुन सकती हैं। बाजार में 1हजार की रेज में ये मिल जाएगी। जिसे आप हैवी दुपट्टे के साथ टीमअप करें।
हरियाली तीज के लिए श्वेता तिवारी का सीक्वेन वर्क कुर्ता बेस्ट है। गले पर हैवी गोल्डन डिजाइ है। उन्होंने थर्ड स्लीव और मैचिंग दुपट्टा लिया है। आप इसे रिक्रिएट कर अप्सरा लग सकती हैं।
मिरर वर्क शरारा सेट में श्वेता तिवारी फैशन गोल्स दे रही है। अगर वजन ज्यादा है और फैट छुपाना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। मार्केट 2 हजार में अच्छा शरार सूट मिल जाएगा।
सेलेब फैशन पसंद हैं तो प्रिंटेड शरारा सेट आप हरियाली तीज के लिए चुनें। इसे हैवी लुक देने के लिए ऑक्सीडेंट जूलरी बेस्ट है। जो अफॉर्डेबल होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देगी।
हरियाली तीज पर वाइब्रेंट कलर ज्यादा पसंद किये जाते हैं। आप श्वेता तिवारी के पर्पल अनारकली से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। जहां फ्रंट को कटआउट पैर्टन पर तैयार किया गया है।
हरियाली तीज एथनिक के साथ वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो धोती-कुर्ती सेट चुनें। जहां सॉटन नेट श्वेता ने कलीदार धोती संग कॉलर कुर्ती दुपट्टा कैरी किया जो यूनिक लुक दे रहा है।