फटी रह जाएंगी ननद की आंखे,हरियाली तीज पर पहनें Shweta Tiwari से सूट
Hindi

फटी रह जाएंगी ननद की आंखे,हरियाली तीज पर पहनें Shweta Tiwari से सूट

हरियाली तीज 2024 सूट कलेक्शन
Hindi

हरियाली तीज 2024 सूट कलेक्शन

हरियाली तीज 7 अगस्त को है। आप श्वेता तिवारी का बनारसी प्रिंट सूट ट्राई करें। उन्होंने सिंपल कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। आप पोल्की पर्ल जूलरी संग अटायर को हैवी बना सकती हैं। 

Image credits: instagram-shweta.tiwari
हैवी वर्क सूट डिजाइन
Hindi

हैवी वर्क सूट डिजाइन

श्वेता तिवारी का हैवी वर्क सूट आप हरियाली तीज पर पहन सकती हैं। ये सुहागनों पर प्यारा लगेगा। बाजार 2-3K की रेंज में ये आराम से मिल जाएगा। आप चोकर नेकलेस भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram-shweta.tiwari
आलिया कट सूट डिजाइन
Hindi

आलिया कट सूट डिजाइन

आलिया कट सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। तीज पर सबसे अलग दिखना है तो श्वेता तिवारी जैसा सेट चुनें। उन्होंने हैवी सूट संग लुक मिनिमल रखते हुए केवल इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: instagram-shweta.tiwari
Hindi

कॉटन सूट

हरियाली तीज के लिए सिंपल सूट की तलाश है तो श्वेता तिवारी के कॉटन सूट को चुन सकती हैं। बाजार में 1हजार की रेज में ये मिल जाएगी। जिसे आप हैवी दुपट्टे के साथ टीमअप करें।

Image credits: instagram-shweta.tiwari
Hindi

सीक्वेन वर्क कुर्ता सेट

हरियाली तीज के लिए श्वेता तिवारी का सीक्वेन वर्क कुर्ता बेस्ट है। गले पर हैवी गोल्डन डिजाइ है। उन्होंने थर्ड स्लीव और मैचिंग दुपट्टा लिया है। आप इसे रिक्रिएट कर अप्सरा लग सकती हैं।

Image credits: instagram-shweta.tiwari
Hindi

शरारा सेट

मिरर वर्क शरारा सेट में श्वेता तिवारी फैशन गोल्स दे रही है। अगर वजन ज्यादा है और फैट छुपाना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। मार्केट 2 हजार में अच्छा शरार सूट मिल जाएगा। 

Image credits: instagram-shweta.tiwari
Hindi

प्रिंटेड शरारा सेट

सेलेब फैशन पसंद हैं तो प्रिंटेड शरारा सेट आप हरियाली तीज के लिए चुनें। इसे हैवी लुक देने के लिए ऑक्सीडेंट जूलरी बेस्ट है। जो अफॉर्डेबल होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देगी।

Image credits: instagram-shweta.tiwari
Hindi

अनारकली सूट डिजाइन

हरियाली तीज पर वाइब्रेंट कलर ज्यादा पसंद किये जाते हैं। आप श्वेता तिवारी के पर्पल अनारकली से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। जहां फ्रंट को कटआउट पैर्टन पर तैयार किया गया है। 

Image credits: instagram-shweta.tiwari
Hindi

धोती-कुर्ती सेट

हरियाली तीज एथनिक के साथ वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो धोती-कुर्ती सेट चुनें। जहां सॉटन नेट श्वेता ने कलीदार धोती संग कॉलर कुर्ती दुपट्टा कैरी किया जो यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: instagram-shweta.tiwari

कमाई में भाई से कम नहीं अरबाज खान,लग्जरी शौक में सलमान को देते मात

रक्षाबंधन पर बरसेगा नूर,Try करें Malavika Mohanan के 10 साड़ी लुक

ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी तो व्हाइट में हॉरिबल, सेलेब्स के Best-Worst लुक

Hariyali Teej में Divya Khossla से 8 ब्लाउज, डबल Enhance करेंगे Look