5 फेरारी के बराबर Hardik Pandya के घर की कीमत, इन सुविधाओं से लैस

Lifestyle

5 फेरारी के बराबर Hardik Pandya के घर की कीमत, इन सुविधाओं से लैस

Image credits: insta
<p>टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या मुंबई स्थित 8 BHK अपार्टमेंट में भाई कुणाल पंड्या के संग रहते हैं। उनका घर बेहद लग्जीरियस है। </p>

भाई संग रहते हैं हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या मुंबई स्थित 8 BHK अपार्टमेंट में भाई कुणाल पंड्या के संग रहते हैं। उनका घर बेहद लग्जीरियस है। 

Image credits: insta
<p>हार्दिक पंड्या अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली और घर से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हैं। बताया जाता है, मुंबई स्थित उन्होंने ये घर 40-50 करोड़ के बीच खरीदा है। </p>

सोशल मीडिया पर शेयर करते घर की तस्वीरें

हार्दिक पंड्या अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली और घर से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हैं। बताया जाता है, मुंबई स्थित उन्होंने ये घर 40-50 करोड़ के बीच खरीदा है। 

Image credits: insta
<p>मुंबई स्थित हार्दिक पंड्या के 8 BHK घर का क्या ही कहना। ये घर हर लग्जरी सुविधाओं से लैस है।</p>

कैसा है हार्दिक पंड्या का लग्जरी हाउस ?

मुंबई स्थित हार्दिक पंड्या के 8 BHK घर का क्या ही कहना। ये घर हर लग्जरी सुविधाओं से लैस है।

Image credits: our own

अल्ट्रा लग्जीरियस है लिविंग एरिया

3840 वर्ग फुट में फैले इस अपार्टमेंट को लग्जरी सुविधाओं से लैस करने में कोई कमी नहीं रखी गई है। केवल घर के लिविंग एरिया को करोड़ों रुपए के इंटरीरियर से सजाया गया है। 

Image credits: our own

टीवी से लेकर थियेटर तक घर में मौजूद

हार्दिक खाली टाइम फैमिली के साथ बिताना पसंद करते हैं। उनके घर में बेटे अगस्त्य के टीवी तो बड़ों के लिए मूवी थियेटर है। 

 

 

Image credits: our own

हसीन व्यू देता है बेडरूम

हार्दिक पंड्या के घर में लग्जरी व्यू वाले बेडरूम हैं। जहां से मुंबई नगरी का हसीन नजारा देखने को मिलता है। ये शाम के वक्त किसी सपने से कम नहीं लगता। 

Image credits: our own

घर में है बड़ा से स्वीमिंग पूल

हार्दिक पंड्या और उनकी वाइफ नताशा को स्वीमिंग करते देखा गया है, दोनों को स्विमिंग पूल पसंद हैं। पंड्या हाउस में बड़ा और लग्जरी  स्वीमिंग पूल भी है। 

Image credits: our own

हील्स बिना दिखेंगी लंबी, Gurpurab पर पहनें ऐसे 7 सूट-सलवार डिजाइन

क्रिसमस पर 30 दिनों तक बिना वीजा उठाएं इस देश का मजा

हर साड़ी लगेगी 10 हजारी, चोरी करें Janhvi Kapoor के 10 ब्लाउज डिजाइन

कियारा-तारा जैसी लगेंगी हीरोइन, सखी की शादी में पहनें 10 Ivory Lehenga