अगर आप लो बजट में स्टाइलिश लिखना चाहती हैं तो मनीषा रानी की यह रेड रफल साड़ी आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर ले। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन 700 से 800 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
गर्मियों में कॉटन साड़ी कंफर्टेबल होती है। डेली वेयर के लिए लो बजट साड़ी बेस्ट होती है। ऐसे में मनीषा रानी की यह कॉटन साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप से ₹800 में आसानी से खरीद सकती हैं।
सिक्विन साड़ी बाजार में महंगी मिलती है लेकिन अगर आप ऑनलाइन मांगती हैं तो यह साड़ी आपको हजार से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी।
सिक्विन साड़ी किसी भी फंक्शन में आसानी से कैरी की जा सकती है और काफी बजट फ्रेंडली होती है। मनीषा की यह ब्लैक सिक्विन साड़ी ऑनलाइन 800 से 1000रु के बीच में आसानी से मिल जाएगी।
ऑर्गेनसा साड़ी लोकल मार्केट में महंगी मिलेगी लेकिन अगर ऑनलाइन आप खरीदती है तो ₹1500 में मनीषा रानी की ऑर्गेनसा साड़ी आप खरीद सकती हैं।
मनीषा ने ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी पर गोल्डन ब्लाउज पहना है इस तरह की साड़ी ऑनलाइन आप मीशो पर 500 से ₹600 में आसानी से मिल जाएगी।
शिमर साड़ी की खासियत यह होती है कि इसमें हाइट ज्यादा दिखती है। पर्सनालिटी रिच दिखती है। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर मनीषा रानी की यह साड़ी आपको ₹1500 में आसानी से मिल जाएगी।