एक ही दिल कई बार जीत लेती हैं Mithila Palkar की स्टाइलिश साड़ियां
Hindi

एक ही दिल कई बार जीत लेती हैं Mithila Palkar की स्टाइलिश साड़ियां

Sequins Pepar Embroidery में स्टाइलिश Mithila Palkar
Hindi

Sequins Pepar Embroidery में स्टाइलिश Mithila Palkar

कम उम्र की गर्ल्स एक्ट्रेस मिथिला के साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। खूबसूरत मिथिला ने पार्टी वियर लुक के लिए Sequins Embroidery साड़ी मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना है। 

Image credits: insta
कस्टम ब्लाउज के साथ एथनिक रेड साड़ी
Hindi

कस्टम ब्लाउज के साथ एथनिक रेड साड़ी

Mithila Palkar का रेड साड़ी लुक किसी का भी दिल चुरा ले। लाइट सिल्क साड़ी में कस्टमज ब्लाउज चार चांद लगा रहा है। साथ में गोल्डन पोटली बैग के तो क्या ही कहने। 

Image credits: insta
Tussar silk sari में हॉट एक्ट्रेस मिथिला पालकर
Hindi

Tussar silk sari में हॉट एक्ट्रेस मिथिला पालकर

मिथिला जो भी साड़ी पहन लें,वो साड़ी ही स्टाइलिश बन जाती है।  Tussar silk sari के साथ पल्ले में tassels खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। साथ में  बैकलेस ब्लाउज लुक को बोल्ड कर रहा है।

Image credits: insta
Hindi

गर्मियों में जरूर ट्राई करें मिथिला पालकर की तरह ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल लुक में कॉन्ट्रांस्ट कलर के साथ organza silk sarees गर्मियों में फैशन में इन रहती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज आप कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

मिथिला पालकर की Bottle green sari में 3 कलर हैं एकदम खास

मल्टीकलर साड़ियां भी गर्मियों में काफी सेसी लुक देती हैं। पल्ले में tassels और सुंदर प्लीट्स साड़ी की खूबसूरती चार गुना कर देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

येलो सिल्क साड़ी विद गोल्डन ज्वेलरी में मिथिला पालकर

वेडिंग साड़ियों को पहनने के बाद कैरी की गई ज्वेलरी और मेसी बन के साथ फूल मिथिला को भारतीय सुंदर नारी वाला लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

Elbow Sleeves Saree Blouse में ब्यूटीफुल मिथिला

आप गर्मियों मे मिथिलि की तरह आर्टिफिशियल सिल्क साड़ी के साथ Elbow Sleeves  ब्लाउज कैरी कर लुक को इनहेंस कर सकती हैं। साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: insta

Manisha Rani की सस्ती साड़ी में लगेंगी पटोला,आज ही खरीदें मार्केट से 

हद से ज्यादा खाते हैं खीरा तो जाएं सावधान,नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

Alia Bhatt की तरह आप भी फैशन ब्लंडर्स के लिए कहें "take it lightly'

पिता सुनाते हैं धार्मिक कथाएं, बेटी हैं इंग्लैंड से ग्रैजुएट