4 हाथियों जितना इस महिला का वेट, नहीं जा पाती वॉशरूम, घटाया 306KG वजन
Hindi

4 हाथियों जितना इस महिला का वेट, नहीं जा पाती वॉशरूम, घटाया 306KG वजन

मोटापा बना मुसीबत
Hindi

मोटापा बना मुसीबत

हद से ज्यादा मोटापा किसी भी सूरत में अच्छा नहीं होता है। अगर वक्त रहते इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो ये कई बीमारियों का घर बन जाता है। आज ऐसी महिला के बारे में जानेंगे। 

Image credits: insta
दुनिया की सबसे मोटी महिला
Hindi

दुनिया की सबसे मोटी महिला

दरअसल,फ्लोरिडा की रहने वाली कैटरीना रायफोर्ड कभी दुनिया की सबसे मोटी महिला हुआ करती थीं,उनका वजन 438 किलो था लेकिन उन्होंने 306 किलो वजन घटाकर हर किसो को हैरान कर दिया था। 

Image credits: insta
बुलडोजर से पहुंची अस्पताल
Hindi

बुलडोजर से पहुंची अस्पताल

कैटरीना रायफोर्ड का वजन उनकी खाने का आदतों से बढ़ा था,उन्हें शुगर ड्रिंक का शौक था। वह 50 कोल्ड्रिंक रोज पीती थीं उनका वेट 438 किलो हो गया। अस्पताल जाने के बुलडोजर मांगना पड़ा था. 

Image credits: insta
Hindi

अब कुछ ऐसी दिखती हैं कैटरीना रायफोर्ड

कैटरीना रायफोर्ड अब कुछ ऐसी दिखती हैं,उनका वजन लगभग 60-62 किलों के आसपास है। उन्होंने वजन कम करने के लिए स्पेशल डाइट के साथ जिम ट्रेनिंग का सहारा लिया था। 

Image credits: insta
Hindi

फास्ट फूड पिज्जा खाकर निकलता था दिन

कैटरीना रायफोर्ड लगभग हर दिन फास्ट फूड और पिज्जा खाती थीं, यहीं से उनके मोटे होने की शुरुआत हुई। मोटापा इतना बढ़ गया कि शरीर की चर्बी लटकने लगी और बेड से भी नहीं उठ पाती थीं।

Image credits: insta
Hindi

बॉयपास सर्जरी कर हटवाई चर्बी

वेटलॉस जर्नी में कैटरीना रायफोर्ड ने बायपास सर्जरी का सहारा लिया 300 किलो वजन कम करना डाइट की मदद से आसान नहीं था। उन्होंने लगभग 100 किलो लटकती चर्बी सर्जरी से हटवाई थी। 

Image credits: insta
Hindi

फास्ट फूड से बनाई दूरी

कैटरीना रायफोर्ड अब पूरी तरह से फिट हैं। वह हेल्दी डाइट के साथ जिम और वर्क आउट को महत्व देती हैं। उन्होंने फास्ट फूड से पूरी तरह से दूरी बना ली है। 

Image credits: insta

81 में Amitabh Bachchan की एक्टिंग और फिटनेस खड़े कर देती है रोंगटे

ये स्टाइल स्टेटमेंट Fashion चमका देंगे आपको Deepika Padukones की तरह

हनुमान जयंती पर खुल जाएंगे भाग्य,बजरंगबली को अर्पित करें ये भोग

आपके साथ ही Earth को भी फायदा पहुंचाएंगी ये 8 ईको फ्रैंडली आदतें