Lifestyle
फेस्टिव सीजन हो या फिर शादी। महिलाओं को साड़ी-लहंगा के साथ मैचिंग और ग्लैम ब्लाउज की तलाश हमेशा रहती है। आज हम आपके लिए लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन लाये हैं जिन्हें नागपंचमी पर चुनें।
इशिता दत्ता ने ऑर्गेजा साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए ऑफ कंट्रास्ट में ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी नागपंचमी पर ये लुक कॉपी कर सकती हैं,इसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग रिक्रिएट करें।
सीक्वेन साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर का कॉलर नेक ब्लाउज हर महिला के ऊपर खिलेगा। उन्होंने स्लीवकट डिजाइन में कॉलर नेक बनवाया है। आप टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं।
अगर स्मॉल ब्रेस्ट है तो परफेक्ट फिटिंग के साथ बेस्ट लुक के लिए अनन्या पांडे के ट्यूब ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। बाजार में ऐसे ब्लाउज 500 के अंदर आराम से मिल जाएंगे।
सिंपल डिजाइन की तलाश है तो रश्मिका मंदाना के सिंपल बैकलेस ब्लाउज चनें जिसे स्लीवकट पैर्टन पर तैयार किया है। बॉटम में मोटी स्ट्रिप के साथ डोरी दी गई है।
रिवीलिंग ब्लाउज पहनती हैं तो आमना शरीफ सा वन स्ट्रिप ब्लाउज सिलवाएं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारा लगेगा। वहीं क्लीवेज शो नहीं करना है तो गला छोटा करा सकती हैं।
आउटफिट के साथ ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है तो संजीदा शेख का स्लीवलेस पैर्टन पर यू नेक ब्लाउज चुनें। वहीं बैक डिजाइन को बैकलेस या डीप रख सकती हैं।
कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो मोतियों से तैयार किया गया ब्रॉड स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। जो शोल्डर को बड़ा दिखाने के साथ साड़ी-लहंगा को परफेक्ट लुक देते हैं।
वॉर्डरोब में काजल अग्रवाल जैसा प्लेन ब्लाउज भी होना चाहिए। जिसे आप किसी भी हैवी साडी के साथ टीमअप आउटफिट को मेनटेंन कर सकें। ऐसे ब्लाउज हैवी हार के साथ ज्यादा खिलते हैं।