Lifestyle

घिसी-पिटी साड़ी दिखेगी रॉयल,नागपंचमी पर पहनें 8 Latest Blouse Design

Image credits: Instagram@shrutzhaasan

स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

फेस्टिव सीजन हो या फिर शादी। महिलाओं को साड़ी-लहंगा के साथ मैचिंग और ग्लैम ब्लाउज की तलाश हमेशा रहती है। आज हम आपके लिए लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन लाये हैं जिन्हें नागपंचमी पर चुनें।

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

इशिता दत्ता ने ऑर्गेजा साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए ऑफ कंट्रास्ट में ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी नागपंचमी पर ये लुक कॉपी कर सकती हैं,इसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग रिक्रिएट करें।

Image credits: Ishita Dutta/instagram

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर का कॉलर नेक ब्लाउज हर महिला के ऊपर खिलेगा। उन्होंने स्लीवकट डिजाइन में कॉलर नेक बनवाया है। आप टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। 

Image credits: instagram-janhvi kapoor

ट्यूब ब्लाउज

अगर स्मॉल ब्रेस्ट है तो परफेक्ट फिटिंग के साथ बेस्ट लुक के लिए अनन्या पांडे के ट्यूब ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। बाजार में ऐसे ब्लाउज 500 के अंदर आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Instagram

सिंपल बैकलेस ब्लाउज

सिंपल डिजाइन की तलाश है तो रश्मिका मंदाना के सिंपल बैकलेस ब्लाउज चनें जिसे स्लीवकट पैर्टन पर तैयार किया है। बॉटम में मोटी स्ट्रिप के साथ डोरी दी गई है। 

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram

वन स्ट्रिप ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पहनती हैं तो आमना शरीफ सा वन स्ट्रिप ब्लाउज सिलवाएं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारा लगेगा। वहीं क्लीवेज शो नहीं करना है तो गला छोटा करा सकती हैं। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial

यू नेक ब्लाउज

आउटफिट के साथ ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है तो संजीदा शेख का स्लीवलेस पैर्टन पर यू नेक ब्लाउज चुनें। वहीं बैक डिजाइन को बैकलेस या डीप रख सकती हैं। 

Image credits: instagram

ब्रॉड स्ट्रिप ब्लाउज

कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो मोतियों से तैयार किया गया ब्रॉड स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। जो शोल्डर को बड़ा दिखाने के साथ साड़ी-लहंगा को परफेक्ट लुक देते हैं। 

Image credits: Instagram@malvikaraaj

प्लेन ब्लाउज डिजाइन

वॉर्डरोब में काजल अग्रवाल जैसा प्लेन ब्लाउज भी होना चाहिए। जिसे आप किसी भी हैवी साडी के साथ टीमअप आउटफिट को मेनटेंन कर सकें। ऐसे ब्लाउज हैवी हार के साथ ज्यादा खिलते हैं। 

Image credits: Instagram

नागपंचमी में लगेंगी बेहद प्यारी, Fancy लुक के लिए चुनें 7 Blouse

गया सीक्वेन साड़ी का जमाना,नागपंचमी पर पहनें ये Trendy Saree Design

नागा चैतन्य की Ex wife से आधी भी नहीं मंगेतर Sobhita Dhulipala की कमाई

बिजली गिराती नागा चैतन्य की Ex वाइफ सामंथा,पहनती ऐसे Blouse Designs