Hindi

नागपंचमी में लगेंगी बेहद प्यारी, Fancy लुक के लिए चुनें 7 Blouse

Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

प्लेन साड़ी लुक में चार चांद लगाना है तो एक्ट्रेस की तरह जरी और सीक्वेन वर्क वाले हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें। नागपंचमी में आप जबरदस्त लगेंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

थ्री लेयर्ड ब्लाउज संग साटन साड़ी

मालविका मोहन का थ्री लेयर्ड ब्लाउज और प्लेन साड़ी आपको नागपंचमी में फैंसी और सिजलिंग लुक देगा। आप चाहे तो रेड के साथ ब्लैक सीक्वेन ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज टोंड फिगर गर्ल के लुक को डबल इनहेंस कर देते हैं। गुड़िया पर्व में सुंदर दिखने आप सीक्वेन या एंब्रॉयडरी साड़ी संग बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी या फिर ब्लाउज संग डीप वी नेकलाइन आपको अलग ही ग्लेमरस लुक देगा।  ऐसे लुक को इनहेंस करने के लिए मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें।

Image credits: insta-mrunalthakur
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

शिफॉन से लेकर ऑर्गेंजा साड़ी में नेट ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं। अगर आपको रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो प्लेन साड़ी पहन कर देखें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज

सीक्वेन पिंक साड़ी के साथ स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज क्लासी लुक दे रहा है। आप नागपंचमी में मैचिंग ब्लाउज या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

गया सीक्वेन साड़ी का जमाना,नागपंचमी पर पहनें ये Trendy Saree Design

नागा चैतन्य की Ex wife से आधी भी नहीं मंगेतर Sobhita Dhulipala की कमाई

बिजली गिराती नागा चैतन्य की Ex वाइफ सामंथा,पहनती ऐसे Blouse Designs

Dusky Girl पर जचेंगे, बांग्लादेशी एक्ट्रेस Azmeri Haque के 8 एथनिक लुक