Lifestyle
चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है। 23 अप्रैल को देशभर में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
हनुमान जी को उनकी अपार शक्ति और संकट निवारण के लिए जाना जाता है। अंजना और केसरी के पुत्र हनुमान जी के मन में राम और मां सीता के प्रति अटूट प्रेम है। जानिए क्या सीखें हनुमान जी से-
जब-जब राम भगवान के जीवन में दुख आए, हनुमान जी ने बिना प्रश्न किए समस्या का समाधान किया। आप भी बिना परेशान हुए धैर्य के साथ अपनी समस्याओं का समाधान खुद निकालें।
समुद्र में पुल निर्माण से समय शरारती बंदरों से बड़ा काम करवाने का जिम्मा हनुमान भगवान ने संभाला था। आप भी अपनी टीम के साथ इस खास स्किल से अच्छा काम करवा सकते हैं।
कई बार हम जरूरत न पड़ने पर भी अपने ज्ञान या गुणों का इस्तेमाल करते हैं। हनुमान जी से लाइफ मैनेजमेंट की सीख में शक्तियों के सही इस्तेमाल के बारे में सीखें।
भगवान राम हो या अन्य भगवान, हनुमान जी की विनम्रता और शिष्टता हर जगह दिखती है। आपको भी अपने बड़ों, गुरुजन के प्रति विनम्र और शिष्ट होना होगा ताकि आप हमेशा उनसे कुछ सीखें।
अशोक वाटिका में हनुमान ने पहली बार सीता को देखा था। अपने अच्छे संचार से वो सीता को समझा सके कि वो भगवान राम के बहुत बड़े भक्त हैं।आपको भी अपनी बात समझाने का तरीका आना चाहिए।