Lifestyle

हनुमान जी से सीखें ये लाइफ मैनेजमेंट Lessons, डर और हार भाग जाएगी दूर

Image credits: pintrest

आज देश भर में मनाई जा रही है हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024)

चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है। 23 अप्रैल को देशभर में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। 

Image credits: pintrest

हनुमान जयंती में जानें हनुमान जी से लाइफ मैनेजमेंट की सीख

हनुमान जी को उनकी अपार शक्ति और संकट निवारण के लिए जाना जाता है। अंजना और केसरी के पुत्र हनुमान जी के मन में राम और मां सीता के प्रति अटूट प्रेम है। जानिए क्या सीखें हनुमान जी से-

Image credits: pintrest

हनुमान जी से सीखें समस्या का समाधान ढूढ़ना

जब-जब राम भगवान के जीवन में दुख आए, हनुमान जी ने बिना प्रश्न किए समस्या का समाधान किया। आप भी बिना परेशान हुए धैर्य के साथ अपनी समस्याओं का समाधान खुद निकालें। 
 

Image credits: pintrest

हनुमान जी से लाइफ मैनेजमेंट की सीख- सीखें नेतृत्व करने का गुण

समुद्र में पुल निर्माण से समय शरारती बंदरों से बड़ा काम करवाने का जिम्मा हनुमान भगवान ने संभाला था। आप भी अपनी टीम के साथ इस खास स्किल से अच्छा काम करवा सकते हैं। 
 

Image credits: pintrest

अपने गुणों का प्रदर्शन सही समय पर करना

कई बार हम जरूरत न पड़ने पर भी अपने ज्ञान या गुणों का इस्तेमाल करते हैं। हनुमान जी से लाइफ मैनेजमेंट की सीख में शक्तियों के सही इस्तेमाल के बारे में सीखें।

Image credits: pintrest

हनुमान जी की तरह व्यवहार में विनम्रता और शिष्टता जरूरी

भगवान राम हो या अन्य भगवान, हनुमान जी की विनम्रता और शिष्टता हर जगह दिखती है। आपको भी अपने बड़ों, गुरुजन के प्रति विनम्र और शिष्ट होना होगा ताकि आप हमेशा उनसे कुछ सीखें।  

Image credits: pintrest

हनुमान जी की तरह कम्यूनिकेशन स्किल करें बेहतर

अशोक वाटिका में हनुमान ने पहली बार सीता को देखा था। अपने अच्छे संचार से वो सीता को समझा सके कि वो भगवान राम के बहुत बड़े भक्त हैं।आपको भी अपनी बात समझाने का तरीका आना चाहिए। 
 

Image credits: pintrest

48 में18 का लगता ये अरबपति,उड़ाए करोड़ों,जवानी के लिए खाता 110 गोलियां

7 करोड़ की गाड़ी में कपड़े बदलते हैं, 80 करोड़ के जेट में घूमते हैं

फिगर प्लांट करना है, तो पहले प्रियंका चोपड़ा स्टाइल साड़ी

मुस्लिम ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं Hania Aamir के 8 लुक, शहज़ादी लगेंगी