फिल्ममेकर करण जौहर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। करण जौहर न सिर्फ अच्छे स्टोरीटेलर हैं बल्कि बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं।
Image credits: instagram@Karan Johar
Hindi
करोड़ों की संपत्ति के माली हैं करण जौहर
करण ने बेहतरीन फिल्मे बनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया है। आज करण जौहर की हजार करोड़ों की संपत्ति है।
Image credits: instagram@Karan Johar
Hindi
फिल्में और प्रोडक्शन हाउस से खूब कमाते हैं करण जौहर
करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं। साथ ही उनकी धर्मा नाम की एजेंसी भी है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्ममेकिंग, प्रोडक्शन हाउस और शो होस्टिंग है।
Image credits: instagram@Karan Johar
Hindi
करण जौहर की नेट वर्थ
द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर की नेट वर्थ 1740 करोड़ है। करोड़ों की संपत्ति में करण जौहर के घर का अहम योगदान है।
Image credits: instagram@Karan Johar
Hindi
करोड़ों के बंगले में रहते हैं करण जौहर
करण जौहर के पास एक नहीं बल्कि 2 महंगे बंगले हैं। कार्टर रोड में करण जौहर का 32 करोड़ का बंगला है जिसे गौरी खान ने सजाया है। वहीं मालाबार हिल्स में करण का 20 करोड़ का बंगला है।
Image credits: instagram@Karan Johar
Hindi
करण को है लग्जरी कारों का शौक
बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास जैसी करोड़ों की कारों का कलेक्शन करण के पास है। करण Tyaani ज्वेलरी लॉन्च कर चुके हैं। इससे भी उन्हें अच्छी कमाई हो रही है।
Image credits: instagram@Karan Johar
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट भी है करण की कमाई का जरिया
लेंसकार्ट, Vivo जैंसे ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए करण पर प्रमोशन 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। करण जौहर का मुंबई में Neuma रेस्ट्रोरेंट भी है जो सेलेब्स खूब पसंद करते हैं।