Lifestyle

पीली चीज खाकर 43 में 23 की लगती हैं Shweta Tiwari, आप भी करें सेवन

Image credits: our own

43 की उम्र में 23 के जलवे

श्वेता तिवारी की खूबसूरती और फिटनेस हर किसी को हैरान कर देती है वे 43 साल की उम्र में भी 23 साल की जवान लड़की लगती है उनके जैसा फिगर पाने की चाहत हर महिला की होती है। 

Image credits: instagram

परफेक्ट फिगर के लिए श्वेता की एक्सरसाइज

श्वेता तिवारी के दिन की शुरुआत एक्सरसाइज और योग से होती है इसके बाद जिम ट्रेनिंग भी लेती है वह कभी-कभी डांस और रनिंग करना भी पसंद करती है।

Image credits: Instagram

हैवी ब्रेकफास्ट करती है श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ब्रेकफास्ट में ब्राउन ब्रेड,अंडा या फिर योगार्ट लेना पसंद करती है कभी-कभी वह इडली और सांभर भी खाती है इसके अलावा उन्हें चाय पीना भी पसंद है। 
 

Image credits: Instagram

श्वेता तिवारी का लंच

लंच में श्वेता तिवारी पनीर भुर्जी,दाल ब्राउन राइस या सलाद खाना पसंद करती हैं। वह वीक 3 बार खिचड़ी खाती है जो उन्हें फिट रखने में मदद करता है और जो बेहद लाइट वेट भी होती है।

Image credits: our own

मूंग दाल की खिचड़ी श्वेता की फेवरेट

अगर आप वेट लॉस करना चाहती है तो श्वेता तिवारी जैसे मूंग दाल की खिचड़ी का सेवन कर सकती हैं यह जल्द बनकर तैयार हो जाती है और हैवी भी नहीं होती यह काफी हेल्दी ऑप्शन होता है। 
 

Image credits: insta

श्वेता तिवारी का डिनर

श्वेता तिवारी डिनर में पहले किया फिर फिश खाना पसंद करती है फिरकभी-कभी वेजिटेबल सूप पीना पसंद करती हैं आप भी फिट रहने के लिए इस डाइट प्लान को फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: insta

हाइड्रेट रहने के लिए नारियल पानी का सेवन

श्वेता तिवारी हाइड्रेट रहने के लिए नारियल पानी का सेवन करती हैं। वहीं कभी-कभी वह डिटॉक्स वॉटर पीना भी पसंद करती हैं। 

Image credits: insta

नीता अंबानी करती हैं इस दूध का सेवन ! हजारों में हैं कीमत

खूब ट्रेंड में पाकिस्तानी सूट के ये डिजाइन, आप भी करें Try

डबल हॉट लुक भाभी का मिलेगा तमगा, पहनें Esha Gupta की तरह 7 ब्लाउज

कुढ़ी दे नाल होगा मुंडों का बुरा हाल!जब पहनेंगी 7 स्टाइलिश पंजाबी सूट