Lifestyle

नीता अंबानी करती हैं इस दूध का सेवन ! हजारों में हैं कीमत

Image credits: Instagram

नीता अंबानी के महंगे शौक

मुकेश अंबानी की पत्नी और अंबानी फैमिली की बैकबोन नीता अंबानी लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती है लाखों के बैग और करोड़ों की साड़ी से वह हर किसी को हैरान करती है।

Image credits: social media

लग्जरियस खाना खाती है नीता अंबानी

नीता अंबानी लाइफस्टाइल के हिसाब से लग्जरियस खाना पसंद करती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह किस दूध का सेवन करती है यह ऐसा मिल्क प्रोडक्ट है जो केवल अरबपति ही यूज कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

Pride of cows milk का सेवन करती नीता अंबानी

नीता अंबानी Pride of cows milk लिक का सेवन करती है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दूध की कीमत ₹900 लीटर है और यह कुछ ही शहरों में डिलीवर किया जाता है। 
 

Image credits: pinterest

Pride of cows milk की खासियत

Pride of cows milk 2500 से ज्यादा होलस्टीन फ्रीजियन गायों से निकाला जाता है जो डेली लगभग 25000 से ज्यादा दूध रिड्यूस करती है और यह बिल्कुल प्योर दूध होता है।

Image credits: pinterest

अमिताभ बच्चन से सचिन तेंदुलकर भी करते हैं सेवन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Pride of cows milk केवल नीता अंबानी का ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन रितिक रोशन और सचिन तेंदुलकर जैसे कई सेलेब्स का भी फेवरेट प्रोडक्ट है। 

Image credits: Getty

फुली नेचुरल है Pride of cows milk

Pride of cows milk पूरी तरह से अनटच और फुली नेचुरल होता है यह दूध दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद समेत कुछ ही शहरों में बिकता है। 

Image credits: Getty

किस कंपनी का प्रोडक्ट है Pride of cows milk

Pride of cows milk की शुरुआत पराग मिल्क फूड्स के फाउंडर देवेंद्र शाह की बेटी अच्छाली शाह ने की थी। यह प्रोडक्ट हमेशा से अरबपतियों की पहली पसंद रहा है।

Image credits: pinterest

खूब ट्रेंड में पाकिस्तानी सूट के ये डिजाइन, आप भी करें Try

डबल हॉट लुक भाभी का मिलेगा तमगा, पहनें Esha Gupta की तरह 7 ब्लाउज

कुढ़ी दे नाल होगा मुंडों का बुरा हाल!जब पहनेंगी 7 स्टाइलिश पंजाबी सूट

सिर्फ बैडमिंटन नहीं एथनिक आउटफिट में भी जोर पकड़ है PV Sindhu की