नीता अंबानी करती हैं इस दूध का सेवन ! हजारों में हैं कीमत
lifestyle May 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
नीता अंबानी के महंगे शौक
मुकेश अंबानी की पत्नी और अंबानी फैमिली की बैकबोन नीता अंबानी लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती है लाखों के बैग और करोड़ों की साड़ी से वह हर किसी को हैरान करती है।
Image credits: social media
Hindi
लग्जरियस खाना खाती है नीता अंबानी
नीता अंबानी लाइफस्टाइल के हिसाब से लग्जरियस खाना पसंद करती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह किस दूध का सेवन करती है यह ऐसा मिल्क प्रोडक्ट है जो केवल अरबपति ही यूज कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
Pride of cows milk का सेवन करती नीता अंबानी
नीता अंबानी Pride of cows milk लिक का सेवन करती है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दूध की कीमत ₹900 लीटर है और यह कुछ ही शहरों में डिलीवर किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
Pride of cows milk की खासियत
Pride of cows milk 2500 से ज्यादा होलस्टीन फ्रीजियन गायों से निकाला जाता है जो डेली लगभग 25000 से ज्यादा दूध रिड्यूस करती है और यह बिल्कुल प्योर दूध होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
अमिताभ बच्चन से सचिन तेंदुलकर भी करते हैं सेवन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Pride of cows milk केवल नीता अंबानी का ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन रितिक रोशन और सचिन तेंदुलकर जैसे कई सेलेब्स का भी फेवरेट प्रोडक्ट है।
Image credits: Getty
Hindi
फुली नेचुरल है Pride of cows milk
Pride of cows milk पूरी तरह से अनटच और फुली नेचुरल होता है यह दूध दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद समेत कुछ ही शहरों में बिकता है।
Image credits: Getty
Hindi
किस कंपनी का प्रोडक्ट है Pride of cows milk
Pride of cows milk की शुरुआत पराग मिल्क फूड्स के फाउंडर देवेंद्र शाह की बेटी अच्छाली शाह ने की थी। यह प्रोडक्ट हमेशा से अरबपतियों की पहली पसंद रहा है।