Travel

बिना जमीन के स्वर्ग जैसी सुंदर है ये जगह, घूमने आए तो भूल जाएंगे घर

Image credits: pinterest

नीदरलैंड का बिना जमीन वाला गांव

अगर आप देश के बाहर घूमने का शौक रखते हैं है खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों वाले देश जाना चाहते हैं तो नीदरलैंड बेस्ट प्लेस है। यहां का गांव गिएथूर्न बिना जमीन के बसे है। 

Image credits: pinterest

प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया में प्रसिद्ध नीदरलैंड

नीदलैंड में दुनिया भर के पर्यटक घूमने आते हैं। यहां की प्राकृति सुंदरता किसी का भी मन जीत ले। आप भी नीदरलैंड जाकर इस खूबसूरत जगह का आनंद ले सकते हैं। 

Image credits: pinterest

जमीन की जगह पानी के ऊपर बसा है गांव

नीदरलैंड का गिएथूर्न गांव बिना जमीन के पानी के ऊपर बसा है। यहां एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाता है। आसपास की हरियाली किसी का भी मन लूट ले।

Image credits: pinterest

दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव है गिएथूर्न

1230 में इस स्थान का नाम गेटेनहोर्न था। बाद में इसे गिएथूर्न कहा जाने लगा। जब ये स्थान बसा था तो खुदाई के बाद पानी और नहरे निकली। 

Image credits: pinterest

गिएथूर्न गांव के हर घर के आगे है नहर

गिएथूर्न के हर घर के बाहर नहर है। एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए हमेशा मोटर वाली बोट मौजूद होती है। यहां लोगों ने लड़की के करीब 180 पूल बनाएं हैं। 

Image credits: pinterest

बहुत शांत है नीदरलैंड का गांव

भले ही गिएथूर्न में दिनभर मोटर बोट चलती हो लेकिन इनमें आवाज नहीं होती है। यहां का वातावरण बेहद शांत और प्राकृतिक मनोरम दृश्यों से भरा है। 

Image credits: pinterest

यूरोप घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है नीदरलैंड

अगर आप यूरोप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक दिन का समय निकाल कर बिना जमीन वाले गांव में जरूर आएं। नीदरलैंड घूमने का एक व्यक्ति का खर्चा 1.20 लाख (3 से 4 दिन) होगा। 

Image credits: pinterest

भीषण गर्मी में रूह को राहत और सुकून से भर देगा, भारत का मिनी थाईलैंड

रस्किन बॉन्ड की तरह आप भी बन जाएंगे लेखक!घूम आएं पहाड़ों की रानी मसूरी

कश्मीर,नैनीताल नहीं,गर्मी मे घूमिये लोनावला खंडाला की सर्द वादियों में

मुन्नी बदनाम नहीं'स्टाइल आइकॉन' लगेगी,जब पहनेगी मलाइका अरोड़ा सी 8 साड़ी