Lifestyle

श्वेता तिवारी से कम नहीं बेटी पलक,कर्वी फिगर के लिए फॉलो करती ये डाइट

Image credits: Instagram

खूबसूरती में मां की डिट्टो पलक तिवारी

श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सैफ अली खान के बेटे एब्राहिम अली संग रिलेशन हो या फिर कर्वी फिगर फैंस की नजरें उन्हीं पर रहती हैं।

Image credits: instagram

पलक तिवारी का डाइट प्लान

पलक तिवारी 23 साल की उम्र में बिल्कुल फिट है। वह दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती हैं। वह कभी-कभी एप्पल वेनेगर लेना भी पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram

घर खाना का फेवरेट

पलक को ज्यादातर रेस्टोरेंट या फिर एब्राहम अली के साथ स्पॉट किया जाता है लेकिन रिपोर्ट्स की बताती हैं वह हमेशा घर का खाना खाती है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा सीजनल सब्जियां होती हैं।

Image credits: instagram

सब्जियों-फलों का जूस

फिट रहने के साथ स्किन को नेचुरल तौर पर ग्लोइंग बनाने के लिए पलक सब्जियों के साथ फ्रूट जूस का सेवन करती हैं। वह पैक्ड जूस नहीं बल्कि घर पर निकला हुआ जूस पीती हैं। 

Image credits: instagram

शुगर और कार्ब्स से दूरी

अन्य सेलेब्स की तरह पलक तिवारी भी मीठे से दूर रहती हैं इसके साथ ही वह कम से कम कॉर्ब्स का सेवन करती हैं। शाम के 6 बजे के बाद कॉर्बोहाइड्रेट फूड नहीं खाती हैं। 

Image credits: instagram

जिम लवर हैं पलक तिवारी

मां श्वेता तिवारी की तरह पलक भी जिम लवर हैं। वह अक्सर जिम के वीडियो शेयर करती हैं। जहां उन्हें वेट लिफ्टिंग, कार्डियो और कोर स्ट्रेंथनिंग ट्रेनिंग करते हुए देखा जा सकता है। 

Image credits: instagram

15 दिन में चीट डे मनाती पलक

पलक तिवारी हर 15 दिन में चीट डे मनाती है। जहां वह मनपसंदीदा बर्गर और पास्ता खाना पसंद करती हैं। इसके साथ ही उन्हें आइसक्रीम भी खूब पसंद हैं हालांकि इसके बाद वह वर्कआउट भी करती हैं।

Image credits: instagram

दवा से कम नहीं किचन के ये मसाले,बीमारी से बचने के लिए तुरंत करें यूज

साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Back Blouse, बैकलेस पड़ जाएगा फींका

नहीं होगी प्रोटीन की कमी, नॉनवेज की जगह इन सस्ती चीजों को बनाएं ऑप्शन

हरियाली तीज पर कटेगा बवाल! जब सास पहनेंगी Bhagyashree जैसे लहंगा-साड़ी