Lifestyle

सिंपल संग लगेंगी संस्कारी,रक्षाबंधन पर पहनें Aly Goni की GF के आउटफिट

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

थ्रेड वर्क लहंगा

रक्षाबंधन में एथनिक के साथ स्टाइलिश दिखना है तो जैस्मिन भसीन का थ्रेड वर्क लहंगा चुनें। जहां ग्रीन लहंगे में पिंक धागों का वर्क है। उन्होने स्लीवलेस ब्लाउज,सिल्वर जूलरी कैरी की है। 

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

थाई स्लिट साड़ी

एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो जैस्मिन भसीन जैसी सीक्वेन पैर्टन पर थाई स्लिट साड़ी चुन सकती है। आजकल खूब ये चलन में है। बाजार में 3 हजार के अंदर ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

थ्री डी वर्क साड़ी

शादी बाद पहला रक्षाबंधन हैं तो पिंक पैर्टन पर थ्री डी फ्लावर वर्क साड़ी ट्राई कर सकत हैं। जहां स्पेशल डिजाइन की गई है। वैसे ये साड़ी महंगी होगी लेकिन आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

रक्षाबंधन के लिए फ्लोरल प्रिंट लहंगा भी चुन सकती है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ स्टनिंग लुक देता है। जैस्मिन ने राउंड नेक ब्लाउज और सिल्वर जूलरी के साथ अटायर कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

सीक्वेन साड़ी

सिंपल लुक चाहिए तो जैस्मिन भसीन की पिंक सिल्वर बॉर्डर सीक्वेन साड़ी चुन सकती है। बाजार में 1500 रुपए में ये डिजाइन मिल जाएगी। जिसे आप एंब्रॉयडरी सिल्वर ब्लाउज वियर करें।

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

पर्ल डिजाइन लहंगा

इन दिनों पर्ल वर्क ट्रेंड में है। अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो जैस्मिन भसीन जैसा लहंगा ट्राई कर सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार में मिलता-जुलता लहंगा आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

गोल्डन-सिल्वर लहंगा

गोल्डन-सिल्वर वर्क पसंद हैं तो जैस्मिन भसीन जैसे लहंगे से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। ये लहंगा हैवी पैर्टन पर है पर लाइटवेट में चुने साथ में कंट्रास्ट दुपट्टे संग लुक रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

प्रिंटेड साड़ी

पत्ती पैर्टन पर जैस्मिन भसीन की प्रिंटेड साड़ी रक्षाबंधन पर चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने डिफरेंट लुक देते हुए वन स्ट्रिप हैवी गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: instagram- jasminbhasin2806

नहीं परेशान करेगी आयरन की कमी,तुरंत खाने में शामिल करें ये 8 चीजें

Vidya Balan का लहंगे में सिद्धिविनायक का आशिर्वाद, खास है ये पीला रंग

पति उतारेंगे बार-बार नजर,जब सावन में पहनेंगी 8 Green Saree Design

16 वां सावन हो या 26वां, Avika Gor से 8 साड़ी-सूट में खिल जाएगा रूप