नहीं परेशान करेगी आयरन की कमी,तुरंत खाने में शामिल करें ये 8 चीजें
Hindi

नहीं परेशान करेगी आयरन की कमी,तुरंत खाने में शामिल करें ये 8 चीजें

Hindi

आयरन की कमी से जूझ रही महिलाएं

देश में 40 फीसदी महिलाएं आयरन की कमी से जूझ रही हैं,उन्हें खाने में आयरन से भरपूर चीजें नहीं मिल पाती जो एनिमिया का कारण बनती हैं। ऐसे में जानते हैं कौन सी चीजें इसे दूर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

आयरन से भरपूर पालक

अन्य सब्जियों के मुकाबले पालक में आयरन 3.74 MG होता है,जो खून बढ़ाता है। इसके साथ ही ये विटामिन सी की कमी को पूरा करता है। ऐसे में पालक का सेवन कई बीमारियों से बचा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मसूर की दाल आयरन से भरपूर

दालों को प्रोटीन का स्रोत माना जाता है इहसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है जो पेट को फुल रखता है मसूर की दाल में आयरन होता है जिसके नियमित सेवन से एनिमिया दूर किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

टोफू भी आयरन से भरपूर

टोफू प्लांट बेस्ड प्रोटीन है,जिसका सेवन फिटनेस फ्रीक करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें उच्च मात्रा में आयरन भी पाया जाता है,आप सेंडविच और रोल के तौर पर इसक सेवन कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

छोले में भी होता आयरन

छोले की सब्जी लगभग हर घर में बनती है। त्योहारों पर इसे खासतौर से बनाया जाता है ये प्रोटीन-फाइबर के साथ ही आयरन का बड़ा स्त्रोत है। आप सब्जी और सलाद में इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्विनोआ

क्विनोआ यूरोपीय देशों की पॉपुलर डिश है। ये प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है हालांकि इसमें शरीर के आवश्यक 9 अमीनो एसिड भी होते हैं जो आयरन की मात्रा बढ़ाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कद्दू के बीज

कद्दू के बीजों में मैग्नीशियम और जिंक जैसे अन्य आवश्यक पोषक तत्व होते हैं। इसके साथ ही इसमें आयरन भी पाया जाता है। आप इसके सेवन से शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सूखे टमाटर

सूखे टमाटर खाने में स्वाद भर देते हैं और इनमें आयरन की मात्रा भी अधिक होती है। इन्हें पास्ता सॉस, सैंडविच या पिज्जा और सलाद की टॉपिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

काली दाल

काली दालें न केवल आयरन का स्रोत हैं, बल्कि फाइबर, प्रोटीन और कई अन्य विटामिन और खनिज देती हैं। इन्हें बरिटो, सूप और सलाद जैसे खाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest

Vidya Balan का लहंगे में सिद्धिविनायक का आशिर्वाद, खास है ये पीला रंग

पति उतारेंगे बार-बार नजर,जब सावन में पहनेंगी 8 Green Saree Design

16 वां सावन हो या 26वां, Avika Gor से 8 साड़ी-सूट में खिल जाएगा रूप

Sawan Vrata 2024: फलाहारी में खाएं आलू की 8 डिश,दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक