Hariyali Teej 2024 का व्रत रह जाएगा अधूरा,अगर भूल कर करीं ये 6 गलतियां
Hindi

Hariyali Teej 2024 का व्रत रह जाएगा अधूरा,अगर भूल कर करीं ये 6 गलतियां

हरियाली तीज व्रत 2024
Hindi

हरियाली तीज व्रत 2024

हरियाली तीज व्रत 7 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर सज-संवर कर भगवान शंकर और मां पार्वती की अराधना करती हैं। जानते हैं व्रत के दिन क्या नहीं करना चाहिए। 

Image credits: pinterest
1. न पहनें काले रंग के कपड़े
Hindi

1. न पहनें काले रंग के कपड़े

हरियाली तीज के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर हरे रंग के कपड़े पहनती हैं। आपको इस दिन काले रंग के कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहने चाहिए।

Image credits: pinterest
2.दिन में सोने की न करें भूल
Hindi

2.दिन में सोने की न करें भूल

कुछ महिलाएं व्रत के दिन थक-हार कर सो जाती हैं। ध्यान रखिए अगर आप हरियाली तीज व्रत के दिन सोती हैं तो आपका व्रत अधूरा रह जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

3.तामसिक भोजन से दूरी

प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन माना गया है। तीज व्रत के दिन ना तो आप घर में प्याज लहसुन बनाएं और ना ही खुद इसका सेवन करें।

Image credits: pinterest
Hindi

4. बचें वाद- विवाद सें

निर्जला व्रत के दिन पति से या फिर घर के किसी अन्य सदस्य से भी विवाद से बचें। आपको व्रत के दिन पूरे भक्ति भाव से भगवान की आराधना करनी चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

5. गर्भावस्था में न रखें निर्जला व्रत

अगर आप तीज के व्रत के दौरान बीमार है या फिर प्रेग्नेंट है तो निर्जला व्रत ना रखें। आप फलहारी या फिर फल खाकर भी व्रत रह सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. दूध का न करें सेवन

हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर पर दूध चढ़ाया जाता है और उनकी आराधना की जाती है। व्रत के दिन गलती से भी दूध या उससे बने पेय पदार्थ का सेवन न करें।

Image credits: pinterest

राखी पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा,चबी गर्ल्स पहनें Manisha Rani से 10 ब्लाउज

2 क्विंटल का इंसान खाता था 200g शुगर, ऐसे कर लिया 104 Kg Weight loss

48K की Ajrakh साड़ी में Shraddha Kapoor का टशन! लाल रंग की हुईं दीवानी

पिया के दिल में करेंगी राज, जब राखी पर पहनेंगी Deepika Kakkar जैसे सूट