देश-दुनिया में 17 जून को ईद-उल-अदहा (Eid ul adha 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में आप मेहमानों के नाश्ते के लिए परेशान हैं तो हम आपके लिए इंस्टेंट स्नैक रेसिपी लाएं हैं।
Image credits: freepik
Hindi
Bread Pizza
कुछ डिफरेंट ट्राई करना है तो ब्रेज पिज्जा चुनें। आप चीज, ब्रेड चिलि फ्लेक्स और घर में मौजूद सब्जियों से इसे बना सकती हैं। ये भी कम वक्त में तैयार हो जाता हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
Bread Masala
प्याज,टमाटर,मिर्ची और ब्रेड के टुकड़ों से तैयार ब्रेड मसाला अच्छा स्नैक ऑप्शन है। अगर इसे बना रही हैं तो पावभाजी मसाला डालना ना भूलें। ये डिश 10 मिनट में तैयार हो जाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
Malai Paneer Chilli Flake Balls
पनीर,मलाई और कॉर्न फ्लोर से आप मलाई पनीर चिली फ्लेक्स बॉल बना सकती हैं। ये बेहद इसी रेसिपी है। अगर आप फ्राइड नहीं खाना चाहती हैं तो इसके कबाब भी बना सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
Cheesy Italiano Maggi
इस बार स्नैक्स में इटालियन तड़का लगाएं और घर पर चीज इटालियन मैगी बनाएं। ये बेहद ईजी है। इसके लिए चीज स्प्रेड,मैगी, वेजीज औऱ चिली फ्लेक्स लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
Ramly Burger
रेमिली बर्गर नॉनवेज डिश है। आप चिकन-ऑमलेट के साथ इसे तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले मसालों के साथ चिकन को गार्निश कर लें। फिर ऑमलेट पर स्टफिंग करते हुए इसे बर्गर में रख सर्व करें।
Image credits: pinterest
Hindi
Watermelon Salad with Feta
गर्मियों में तरबूज तो लगभग हर घर में होता है। आप भी काली मिर्ज,पुदीना, मसालेदार नमक,अंगूर के साथ वाटरमैलन सलाद तैयार कर सकते हैं। ये बेहद सरल और इंस्टेंट रेसिपी है।
Image credits: pinterest
Hindi
Bread Paneer Pakora
अगर मेहमानों के आने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है तो आप ब्रेड पनीर पकौड़ा तैयार कर सकती हैं। ये बेहद इजी रेसिपी है। इसके साथ में हरी चटनी सर्व करना ना भूलें।