कभी गुलाब सी पंखुड़ी तो कभी सुनहरी परी, Radhika merchant के गजब Look
Image credits: instagram
राधिका मार्चेंट की रेड ड्रेस
दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मार्चेंट ने खूबसूरत रेड ड्रेस से अपना लुक पूरा किया। फ्रैंच लग्जरी हाउस Balmain में राधिका का लुक स्टनिंग लग रहा है।
Image credits: instagram
5 लाख से ज्यादा की रेड ड्रेस
रोज प्लंजिंक स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस की कीमत 5,43002 रुपये है। इस खास ड्रेस को फ्रांस में तैयार किया गया है। राधिका ने ड्रेस लुक को डायमंड स्टड्स से पूरा किया है।
Image credits: instagram
मिनिमल मेकअप में राधिका मार्चेंट
राधिका मार्चेंट ने लुक को पूरा करने के लिए न्यूड लिपिस्टक और मिनिमल मेकअप कैरी किया है। साथ में अनंत अंबानी ने ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप्ड शर्ट से लुक कम्प्लीट किया।
Image credits: instagram
क्वीन लुक में राधिका
राधिका मार्चेंट में प्री-वेडिंग के दौरान Grace Ling की डिजाइन की हुईBespoke Gold Top और स्कर्ट पहनी थी।Toga party में राधिका मार्चेंट स्टनिंग लग रही थीं।
Image credits: instagram
रॉयल प्रिंसेस के लिए 3D स्कल्पचर ड्रेस
राधिका मार्चेंट को रॉयल प्रिंसेस बनाने के लिए Graceling couture ने 3 D ड्रेस तैयार की। एयरोस्पेस एल्युमिनियम टेक्नीक से बनी ड्रेस को 30 करीगरों ने तैयार किया।
Image credits: instagram
राधिका मार्चेंट का गोल्डन अवतार
राधिका मार्चेंट ने ड्रेस के साथ गोल्डन कंगन, फिंगर रिंग, ड्रॉप इयररिंग्स और कर्ल हेयर से लुक पूरा किया।
Image credits: instagram
राधिका मार्चेंट की सिल्वर ब्लू ड्रेस
राधिका मार्चेंट ने अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी की परफॉर्मेंस के दौरान सिल्वर ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया था।