फ्लॉप करियर,165 करोड़ की संपत्ति, इस मामले में अरेस्ट हुए साहिल खान
Hindi

फ्लॉप करियर,165 करोड़ की संपत्ति, इस मामले में अरेस्ट हुए साहिल खान

महादेव बैटिंग एप मामले में साहिल खान अरेस्ट
Hindi

महादेव बैटिंग एप मामले में साहिल खान अरेस्ट

एक्टर साहिल खान को महादेव बैटिंग एप मामले में मुंबई पुलिस SIT ने गिरफ्तार किया है। वह Khan The Lion नामक सट्टेबाजी एप से जुड़े थे जो  महादेव बैटिंग नेटवर्क से जुड़ा था।

Image credits: insta
कोर्ट ने खारिज की साहिल खान की याचिका
Hindi

कोर्ट ने खारिज की साहिल खान की याचिका

साहिल खान को छत्तीसगढ़ से अरेस्ट किया था। उन्हें मुंबई ले जाया रहा था। एक्टर ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाज खटखटाया था हालांकि अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। 

Image credits: insta
आखिर कौन है एक्टर साहिल खान?
Hindi

आखिर कौन है एक्टर साहिल खान?

साहिल खान बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं। जिन्होंने फिल्म स्टाइल से सुर्खियां बंटोरी थी। इसके बाद फिल्मी दुनिया में वह छाप छोड़ने में नकाम रहे। 

 

 

 

Image credits: insta
Hindi

फ्लॉप होकर भी जीते किंग जैसी लाइफ

साहिल खान भले बॉलीवुड में सिक्का ना जमा पाए हों लेकिन उनकी लग्जरी लाइफ किसी राजा-महराजा से कम नहीं है। करोड़ों के मालिक होने के साथ वह घूमने भी पसंद करते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फिटनेस-बॉडीबिल्डिंग में बनाया करियर

साहिल खान ने फिल्मी दुनिया छोड़ फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग में करियर में बनाया। जहां से उनकी किस्मत चमक उठी। इसी से आज वह लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। 

Image credits: insta
Hindi

साहिल खान ने लॉन्च किया एनर्जी ड्रिंक

साहिल खान ने 2017 में खुद का एंटी-डोपिंग सिक्स पैक एनर्जी ड्रिंक लॉन्च किया था। जो युवाओं के बीच खूब फेमस हुआ और साहिल लोगों की पहली पसंद बन गए। 

Image credits: insta
Hindi

दूसरे देशों में घूमना साहिल खान का फेवरेट

साहिल खान लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। अक्सर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर दूसरे देशों की ट्रिप की फोटो की देखी जाती हैं। वह अमेरिका,मालदीव,इटली जैसे कई देश घूम चुके हैं।

Image credits: insta
Hindi

165 करोड़ के मालिक साहिल खान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर साहिल खान 165 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास शानदार विला,BMW,AUDI,मर्सिडीज जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। 

Image credits: insta

1800 करोड़ नेटवर्थ,100 करोड़ फीस,लग्ज़री लाइफ जीते हैं Aamir Khan

गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,स्टाइल करें Raashii Khanna के Blouse Design

रोटी,चावल,चीनी से परहेज कर सूर्यकुमार यादव ने घटाया 12KG वजन,जाने डाइट

40 लाख की घड़ी,101 करोड़ नेटवर्थ,इतने अमीर LGS कैप्टन KL राहुल