साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Back Blouse, बैकलेस पड़ जाएगा फींका
Image credits: Pinterest
मल्टीलेयर ब्लाउज
पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो डायना पेंटी का मल्टीलेयर बैकलेस ब्लाउज चुन सकती हैं। जहां कैप स्लीव्स और बॉटम में डोरी है। वहीं नेक को हैवी रखते हुए लेयर में बीट्स लगी हैं।
Image credits: Pinterest
हॉल्टर नेक ब्लाउज
साड़ी-लहंगा को ग्लैमरस लुक देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें। जां फ्रंट से बैक में दो स्ट्रैप को कनेक्ट करते हुए बॉटम में टाईनोट डिजाइन है। टेलर भैया 1k में इसे सिल देंगे।
Image credits: Pinterest
कटआउट ब्लाउज डिजाइन
लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो नेटेड पैर्टन पर कटआउट ब्लाउज चुनें। जरां शोल्डर के पास हुक लगाते हुए राउंड नेक दिया गया है वहीं लुक के लिए बॉटम में नोट लगी है।
Image credits: Pinterest
डबल लेयर ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज का टू लेयर पैर्टन भी खूब चलन है। आप इसे साड़ी-लहंगा किसी के साथ भी वियर कर सकी बैं। जहां कट डिजाइन को डोर के साथ जोड़कर ट्राइगुलर शेप दिया गया है।
Image credits: Pinterest
सिंपल बैकलेस ब्लाउज
सिंपल लुक के लिए रिवर्स हार्टशेप में बैकलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं। अगर डोरी नहीं लगवाना चाहती हैं तो प्लेन डिजाइन में भी टेलर भैया इसे सिल देंगे।
Image credits: Pinterest
बैक स्ट्रिप ब्लाउज
हॉल्टर नेक को स्टाइलिश लुक देते हुए कृति ने ब्लाउज में दो स्ट्रिप एड किये हैं। वहीं नीचे की ओर पट्टी के साथ एक्ट्रेस मिरर वर्क स्ट्रिप दी गई है। आप भी इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
ट्राइंगुलर शेप ब्लाउज विद डोरी
पतिदेव को बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो ट्राइंगुलर शेप में ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं ये तो ज्यादा रिवीलिंग है ना ही ऑकवर्ड लग रहा है। बाजार में ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।