Lifestyle
पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो डायना पेंटी का मल्टीलेयर बैकलेस ब्लाउज चुन सकती हैं। जहां कैप स्लीव्स और बॉटम में डोरी है। वहीं नेक को हैवी रखते हुए लेयर में बीट्स लगी हैं।
साड़ी-लहंगा को ग्लैमरस लुक देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें। जां फ्रंट से बैक में दो स्ट्रैप को कनेक्ट करते हुए बॉटम में टाईनोट डिजाइन है। टेलर भैया 1k में इसे सिल देंगे।
लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो नेटेड पैर्टन पर कटआउट ब्लाउज चुनें। जरां शोल्डर के पास हुक लगाते हुए राउंड नेक दिया गया है वहीं लुक के लिए बॉटम में नोट लगी है।
बैकलेस ब्लाउज का टू लेयर पैर्टन भी खूब चलन है। आप इसे साड़ी-लहंगा किसी के साथ भी वियर कर सकी बैं। जहां कट डिजाइन को डोर के साथ जोड़कर ट्राइगुलर शेप दिया गया है।
सिंपल लुक के लिए रिवर्स हार्टशेप में बैकलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं। अगर डोरी नहीं लगवाना चाहती हैं तो प्लेन डिजाइन में भी टेलर भैया इसे सिल देंगे।
हॉल्टर नेक को स्टाइलिश लुक देते हुए कृति ने ब्लाउज में दो स्ट्रिप एड किये हैं। वहीं नीचे की ओर पट्टी के साथ एक्ट्रेस मिरर वर्क स्ट्रिप दी गई है। आप भी इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
पतिदेव को बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो ट्राइंगुलर शेप में ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं ये तो ज्यादा रिवीलिंग है ना ही ऑकवर्ड लग रहा है। बाजार में ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।