Lifestyle

दवा से कम नहीं किचन के ये मसाले,बीमारी से बचने के लिए तुरंत करें यूज

Image credits: Pixabay/Freepik

बीमारियों का घर मानसून

गर्मी के बाद लोगों को मानसून का इंतजार बेसब्री से रहता है। देश के ज्यादातर राज्यों में बदरा जमकर बरस रहे हैं लेकिन इसी बीच फ्लू समेत कई बीमारियां भी तेजी से पैर पसार रही हैं। 

Image credits: pexels

मानसून में कैसे रखें खुद का ख्याल ?

मानसून में बच्चों से लेकर बढ़ों तक में सर्दी-जुकाम बात है। ऐसे में अगर आप भी बारिश के मौसम में बार-बार बीमार पड़ रही हैं तो किचन में मौजूद चीजों से इम्युनिटी बूस्ट कर सकती हैं।

Image credits: Freepik

बारिश में खाएं लहसुन

लहसुन बेहद गर्म होने के साथ इसमें एंटीबॉयिटिक प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो बैक्टीरियल इंफेक्शन और सूजन के खिलाफ काम करता है। आप इसका सेवन सुबह खाली पेट कर सकते हैं। 

Image credits: Freepik

कस्तूरी मेथी

कस्थूरी मेथी में विटामिन और मिनरल्स पाये जाते हैं जो बारिश के मौसम में इम्युनिटी बूस्ट करते हैं। एंटी बैक्टिरियल प्रॉपर्टी के साथ एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाये जाते हैं। 

Image credits: Freepik

हल्दी

हल्दी हमेशा से खाने के साथ हेल्थ के लिए फायदेमंद मानी जाती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्युनिटी बूस्ट करते हैं। आप स्वस्थ्य रहने के लिए हल्वी वाला दूध पी सकते हैं। 

Image credits: Pixabay

काली मिर्च

सब्जी में जायका लाने के साथ शरीर को स्वस्थ्य रखने में काली मिर्च सहायक होती है। इसमें ऐसे कई औषधीय गुण होते हैं जो डायजेशन सही रखने के साथ ही इम्यून सिस्टम को भी बूस्ट करते हैं। 

Image credits: Freepik

दालचीनी

दालचीनी हर किचन में मिल जाएगा। इसमें एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं जो बारिश के मौसम में इंफेक्शन को खत्म करते हैं। इसके अलावा ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और शुगर को कंट्रोल रखता है।

Image credits: Pixabay

अदरक

मानसून सीजन में अदरक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये नेचुरल तौर पर हमे बैक्टिरिया से लड़ने की क्षमता देता है। आप इसका सेवन चाय या काढ़े के तौर पर भी कर सकते हैं। 

Image credits: Getty

साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Back Blouse, बैकलेस पड़ जाएगा फींका

नहीं होगी प्रोटीन की कमी, नॉनवेज की जगह इन सस्ती चीजों को बनाएं ऑप्शन

हरियाली तीज पर कटेगा बवाल! जब सास पहनेंगी Bhagyashree जैसे लहंगा-साड़ी

रक्षाबंधन 2024 के लिए हिट है Janhvi Kapoor का साड़ी कलेक्शन, करें Try