सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ता है और कैसे बचें?
Hindi

सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ता है और कैसे बचें?

सर्दियों में बढ़ता है हार्ट अटैक का रिस्क
Hindi

सर्दियों में बढ़ता है हार्ट अटैक का रिस्क

जैसे-जैसे सर्दियां गहराती हैं, हमारे शरीर में रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती हैं। इससे दिल को रक्त पंप करने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है।

Image credits: our own
ब्लड प्रेशर और ठंड का कनेक्शन
Hindi

ब्लड प्रेशर और ठंड का कनेक्शन

ठंड में बीपी बढ़ जाता है। सामान्य बीपी 120/80 mmHg होना चाहिए, लेकिन ठंड के कारण यह सीमा पार कर सकता है। भारतीयों में मोटापा, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल जैसे रोग इस खतरे को बढ़ा देते हैं।

Image credits: Pinterest
सर्दियों में दिल पर बढ़ता है दबाव
Hindi

सर्दियों में दिल पर बढ़ता है दबाव

ठंड के दौरान दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि रक्त प्रवाह बाधित होता है। बर्फ हटाने जैसे भारी काम या विटामिन डी की कमी से यह दबाव और बढ़ जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

तनाव और अनियमित दिनचर्या का प्रभाव

सर्दियों की छुट्टियों में तनाव, कम नींद, और अधिक शराब का सेवन भी हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ा सकता है। इसके अलावा, अनहेल्दी फूड आइटम जैसे चीनी और फैट का अधिक सेवन भी हानिकारक।

Image credits: Getty
Hindi

एनजाइना और थक्के बनने का जोखिम

ठंड के कारण प्लेटलेट्स अधिक चिपचिपे हो जाते हैं, जिससे खून के थक्के बनने का खतरा रहता है। इसके अलावा, एनजाइना (सीने में दर्द) भी ठंड में बढ़ सकता है।
 

Image credits: pexels
Hindi

लक्षणों पर ध्यान दें

यदि सर्दियों में सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, या थकान महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर इलाज आपकी जान बचा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सर्दियों में दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स

नियमित व्यायाम। अधिक मेहनत वाले काम से बचें। गर्म कपड़े पहनें। बाॅॅडी टेम्‍प्रेचर मेंटेन रखें।  संतुलित आहार लें। विटामिन डी के लिए धूप लें। योग और ध्यान करें।

Image credits: Freepik

पनीर: प्रोटीन का खजाना, कच्चा खाएं या सब्जी बनाकर?

सद्गुरु ने बताया इम्यूनिटी बढ़ाने का सीक्रेट, जानें क्या?

ज्यादा प्याज खाना क्यों खतरनाक? आचार्य बालकृष्ण से जानें बचाव के उपाय 

ना डाइट, ना वर्कआउट–बस नींबू के छिलके से गायब करें पेट की चर्बी