Lifestyle

देखते रह जाएंगे पिया,जब कैरी करेंगी 10 डिजाइनर साड़ियां

Image credits: our own

सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी

हैवी आउटफिट में सिल्क साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं। आप सिल्क एंब्रॉयडरी जरदोजी वर्क साड़ी चुन सकती है। जो ग्लैमरस लुक देती है। ये साड़ी आप मैचिंग-कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर सकती हैं। 

Image credits: our own

टिशू वेलवेट साड़ी

कम पैसों में सुंदर दिखना है तो टिशू वेलवेट साड़ी ट्राई करें। मिनिमल मेकअप हैवी इयररिंग्स और लुक में चार लगाएगा। मार्केट में इस पैर्टन की साड़ 2000 के अंदर आराम से मिल जाएगी।

Image credits: our own

जरदोजी वर्क साड़ी

अगर वेडिंग पार्टी के लिए साड़ी खरीदनी है तो डबल शेड जरदोजी वर्क जॉर्जट साड़ी चुन सकती हैं। इस पैर्टन पर कई साड़ियां मिल जाएंगी। आप इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर करें। 

Image credits: our own

सॉटिन साड़ी

थ्रेड वर्क सॉटिन साड़ी उन लोगों के लिए बेस्ट है जो सिंपल सोबर लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। आप सिल्वर ज्वेलरी और सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: our own

नेट साड़ी

नेट साड़ी के कई पैर्टन मिल जाएंगे लेकिन इन दिनों स्टोनवर्क नेट साड़ी खूब पसंद की जा रही है। अगर आप नेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस पैर्टन को जरूर ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: our own

ड्रिप्ड साड़ी

अनमैरिड-मैरिड गर्ल्स पर ड्रिप्ड साड़ी खिलेगी। ये नॉर्मल साड़ी से डिफरेंट लुक देती हैं। ये थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन ग्लैमरस लुक देती हैं। घर में शादी है तो इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: our own

वेलवेट साड़ी

वेलवेट साड़ी सदाबहार है। सिंपल से लेकर थ्रेड वर्क में कई पैर्टन में ये साड़ी आती है। आप इसे ब्रालेट और राउंडनेक ब्लाउज संग टीमअप कर सेसी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own

डिजाइनर साड़ी

व्हाइट डिजानर फिश कट साड़ी फंक्शन के लिए आप ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी महंगी होती हैं लेकिन ग्लैम और फ्यूजन लुक देने में कोई कमी नहीं रखती हैं। 

Image credits: our own

50 की उम्र में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें रवीना टंडन का फिटनेस मंत्रा

55 की उम्र में बरकरार रहेगा ग्लो,जानें Madhuri Dixit का ब्यूटी सीक्रेट

Valentine's day पर पार्टनर होगा इंप्रेस,पहनें Nora Fatehi की ड्रेस

इंटीमेट सीन देकर भी नहीं फेमस हो पाई ये एक्ट्रेस, करियर में लगा ग्रहण