Lifestyle
हैवी आउटफिट में सिल्क साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं। आप सिल्क एंब्रॉयडरी जरदोजी वर्क साड़ी चुन सकती है। जो ग्लैमरस लुक देती है। ये साड़ी आप मैचिंग-कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर सकती हैं।
कम पैसों में सुंदर दिखना है तो टिशू वेलवेट साड़ी ट्राई करें। मिनिमल मेकअप हैवी इयररिंग्स और लुक में चार लगाएगा। मार्केट में इस पैर्टन की साड़ 2000 के अंदर आराम से मिल जाएगी।
अगर वेडिंग पार्टी के लिए साड़ी खरीदनी है तो डबल शेड जरदोजी वर्क जॉर्जट साड़ी चुन सकती हैं। इस पैर्टन पर कई साड़ियां मिल जाएंगी। आप इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर करें।
थ्रेड वर्क सॉटिन साड़ी उन लोगों के लिए बेस्ट है जो सिंपल सोबर लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। आप सिल्वर ज्वेलरी और सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
नेट साड़ी के कई पैर्टन मिल जाएंगे लेकिन इन दिनों स्टोनवर्क नेट साड़ी खूब पसंद की जा रही है। अगर आप नेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस पैर्टन को जरूर ऑप्शन बनाएं।
अनमैरिड-मैरिड गर्ल्स पर ड्रिप्ड साड़ी खिलेगी। ये नॉर्मल साड़ी से डिफरेंट लुक देती हैं। ये थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन ग्लैमरस लुक देती हैं। घर में शादी है तो इसे ऑप्शन बनाएं।
वेलवेट साड़ी सदाबहार है। सिंपल से लेकर थ्रेड वर्क में कई पैर्टन में ये साड़ी आती है। आप इसे ब्रालेट और राउंडनेक ब्लाउज संग टीमअप कर सेसी लुक पा सकती हैं।
व्हाइट डिजानर फिश कट साड़ी फंक्शन के लिए आप ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी महंगी होती हैं लेकिन ग्लैम और फ्यूजन लुक देने में कोई कमी नहीं रखती हैं।