Valentine's day पर पार्टनर होगा इंप्रेस,पहनें Nora Fatehi की ड्रेस

Lifestyle

Valentine's day पर पार्टनर होगा इंप्रेस,पहनें Nora Fatehi की ड्रेस

Image credits: instagram
<p> Valentine's Day पर पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप नोरा फतेही की थाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप से इंसिप्रेशन से ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने पफ स्लीव टॉप चुना है जो यूनिक लग रहा है।</p>

थाईस्लिट स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

 Valentine's Day पर पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप नोरा फतेही की थाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप से इंसिप्रेशन से ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने पफ स्लीव टॉप चुना है जो यूनिक लग रहा है।

Image credits: instagram
<p>स्टाइलिश और सेसी दिखने के लिए नोरा फतेही की तरह प्रिंटेड कोआर्ड चुनें। न्यूड मेकअप मिनिमल एसोसीरीज और लॉन्ग बूट्स के साथ आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। </p>

प्रिंटेड को आर्ड सेट

स्टाइलिश और सेसी दिखने के लिए नोरा फतेही की तरह प्रिंटेड कोआर्ड चुनें। न्यूड मेकअप मिनिमल एसोसीरीज और लॉन्ग बूट्स के साथ आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram
<p>Valentine's Day पर आप नोरा फतेही की शॉर्ट ड्रेस को भी ऑप्शन बना सकती है। लाइट मेकअप,सिल्वर ज्लेवरी,मैचिंग फुटवियर और स्ट्रेट हेयर के साथ आप लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।</p>

शॉर्ट ड्रेस

Valentine's Day पर आप नोरा फतेही की शॉर्ट ड्रेस को भी ऑप्शन बना सकती है। लाइट मेकअप,सिल्वर ज्लेवरी,मैचिंग फुटवियर और स्ट्रेट हेयर के साथ आप लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप रिवीलिंग ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो नोरी की तरह ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने थाईस्लिट बॉडीकॉन संग हॉल्टर नेक टॉप चुना है जो गजब लुक दे रहा है।

Image credits: instagram

ट्रांसपेरेंट गाउन

Valentine's Day पर ट्रांसपेरेंट भी अच्चा ऑप्शन है। अगर पार्टनर के सामने फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती है तो नोरा का ट्रांसपेरेंट गाउन चुनें। इस पैर्टन से मिलते-जुलते गाउन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

पेंसिल स्कर्ट विद टॉप

नोरा पेसिंल स्कर्ट विद मैचिंग टॉप में गजब लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक हील्स मिनिमल मेकअप और हैंडबैग के साथ लुक कंप्लीट किया। आप भी Valentine's Day के लिए ऐसा लुक चुनें।

Image credits: instagram

डिजाइनर को आर्ड सेट

 नोरा फतेही को आर्ड सेट में कमाल लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग हैंडबैग के साथ लुक कंप्लीट किया। मार्केट में एक से बढ़कर एक को आर्ड सेट मिल जाएंगे। जिसे आप वेलेंटाइन डे पर पहन सकती है।

Image credits: instagram

इंटीमेट सीन देकर भी नहीं फेमस हो पाई ये एक्ट्रेस, करियर में लगा ग्रहण

टोना टोटका से काला जादू तक,जानें कौन है इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी?

इंटिमेट होने पर अंकिता के दिमाग में चलते थे फ्लैशबैक ! सुशांत सिंह....

मूवी ऋतिक की रिलीज हुई, क्‍यों फेमस हो गया ये IITian लड़का?