Valentine's day पर पार्टनर होगा इंप्रेस,पहनें Nora Fatehi की ड्रेस
lifestyle Jan 31 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
थाईस्लिट स्कर्ट विद क्रॉप टॉप
Valentine's Day पर पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप नोरा फतेही की थाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप से इंसिप्रेशन से ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने पफ स्लीव टॉप चुना है जो यूनिक लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड को आर्ड सेट
स्टाइलिश और सेसी दिखने के लिए नोरा फतेही की तरह प्रिंटेड कोआर्ड चुनें। न्यूड मेकअप मिनिमल एसोसीरीज और लॉन्ग बूट्स के साथ आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट ड्रेस
Valentine's Day पर आप नोरा फतेही की शॉर्ट ड्रेस को भी ऑप्शन बना सकती है। लाइट मेकअप,सिल्वर ज्लेवरी,मैचिंग फुटवियर और स्ट्रेट हेयर के साथ आप लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस
अगर आप रिवीलिंग ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो नोरी की तरह ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने थाईस्लिट बॉडीकॉन संग हॉल्टर नेक टॉप चुना है जो गजब लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रांसपेरेंट गाउन
Valentine's Day पर ट्रांसपेरेंट भी अच्चा ऑप्शन है। अगर पार्टनर के सामने फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती है तो नोरा का ट्रांसपेरेंट गाउन चुनें। इस पैर्टन से मिलते-जुलते गाउन मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पेंसिल स्कर्ट विद टॉप
नोरा पेसिंल स्कर्ट विद मैचिंग टॉप में गजब लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक हील्स मिनिमल मेकअप और हैंडबैग के साथ लुक कंप्लीट किया। आप भी Valentine's Day के लिए ऐसा लुक चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर को आर्ड सेट
नोरा फतेही को आर्ड सेट में कमाल लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग हैंडबैग के साथ लुक कंप्लीट किया। मार्केट में एक से बढ़कर एक को आर्ड सेट मिल जाएंगे। जिसे आप वेलेंटाइन डे पर पहन सकती है।