50 की उम्र में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें रवीना टंडन का फिटनेस मंत्रा
Image credits: our own
49 में लगती हैं 30 की रवीना
रवीना टंडन 49 साल की हो चुकी हैं हो लेकिन उन की खूबसूरती और फिटनेस किसी भी लड़की को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Image credits: our own
डाइट का रखती हैं खयाल
इस उम्र में अपनी फिटनेस और स्किन का रवीना काफी ध्यान रखती हैं। वो न सिर्फ वर्कआउट करती हैं बल्कि अच्छी और सेहत भरी डाइट भी लेती हैं।
Image credits: our own
ऑर्गनाइक फ़ूड का सेवन
रवीना उन लोगों में से हैं जो ऑर्गेनिक फूड को अपनी डाइट का हिस्सा बनाने में यकीन रखती हैं। रवीना ज्यादातर अपने फार्म पर उगाई हुई सब्जियों और मसालों का इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: our own
होम मेड घी
रवीना अपने खाने के घी ज़रूर इस्तेमाल करती हैं लेकिन वो घर का बना घी ,खाने में इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: our own
लंच डाइट
दोपहर को रवीना दाल, सब्जी, चावल, रोटी और दही खाती हैं। इसके अलावा उन्हें मीठा खाना भी पसंद है। रवीना घर पर ही बनाई गई खोए की बर्फी की फैन है, जिसे वो अक्सर खाती हैं।
Image credits: our own
नारियल पानी
रवीना नारियल पानी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करती हैं। नारियल पानी में कम कैलोरी और ज्यादा पोषण पाया जाता है। नारियल पानी विटामिंन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं।
Image credits: our own
योगा करती हैं रवीना टंडन
रवीना टंडन अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए योगा करती हैं। उनके फिटनेस मंत्र में कार्डियो और स्वीमिंग भी शामिल होते हैं। रवीना को वॉक पर जाना या थोड़ी देर रनिंग करना पसंद करती हैं