50 की उम्र में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें रवीना टंडन का फिटनेस मंत्रा

Lifestyle

50 की उम्र में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें रवीना टंडन का फिटनेस मंत्रा

Image credits: our own
<p>रवीना टंडन 49  साल की हो चुकी हैं हो लेकिन उन  की खूबसूरती और फिटनेस किसी भी लड़की को कड़ी टक्कर दे सकती है। </p>

<p> </p>

49 में लगती हैं 30 की रवीना

रवीना टंडन 49  साल की हो चुकी हैं हो लेकिन उन  की खूबसूरती और फिटनेस किसी भी लड़की को कड़ी टक्कर दे सकती है। 

 

Image credits: our own
<p>इस उम्र में अपनी फिटनेस और स्किन का रवीना काफी ध्यान रखती हैं।  वो न सिर्फ वर्कआउट करती हैं बल्कि अच्छी और सेहत भरी डाइट भी लेती हैं। </p>

<p> </p>

डाइट का रखती हैं खयाल

इस उम्र में अपनी फिटनेस और स्किन का रवीना काफी ध्यान रखती हैं।  वो न सिर्फ वर्कआउट करती हैं बल्कि अच्छी और सेहत भरी डाइट भी लेती हैं। 

 

Image credits: our own
<p>रवीना उन लोगों में से हैं जो ऑर्गेनिक फूड को अपनी डाइट का हिस्सा बनाने में यकीन रखती हैं।  रवीना ज्यादातर अपने फार्म पर उगाई हुई सब्जियों और मसालों का इस्तेमाल करती हैं। </p>

<p> </p>

ऑर्गनाइक फ़ूड का सेवन

रवीना उन लोगों में से हैं जो ऑर्गेनिक फूड को अपनी डाइट का हिस्सा बनाने में यकीन रखती हैं।  रवीना ज्यादातर अपने फार्म पर उगाई हुई सब्जियों और मसालों का इस्तेमाल करती हैं। 

 

Image credits: our own

होम मेड घी

रवीना अपने खाने के घी ज़रूर इस्तेमाल करती हैं लेकिन वो घर का बना घी ,खाने में इस्तेमाल करती हैं। 

 

Image credits: our own

लंच डाइट

दोपहर को रवीना दाल, सब्जी, चावल, रोटी और दही खाती हैं।  इसके अलावा उन्हें मीठा खाना भी पसंद है। रवीना घर पर ही बनाई गई खोए की बर्फी की फैन है, जिसे वो अक्सर खाती हैं। 

 

Image credits: our own

नारियल पानी

रवीना  नारियल पानी को  अपनी डाइट में जरूर शामिल करती हैं। नारियल पानी में कम कैलोरी और ज्यादा पोषण पाया जाता है। नारियल पानी विटामिंन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। 

 

Image credits: our own

योगा करती हैं रवीना टंडन

रवीना टंडन अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए योगा करती हैं। उनके फिटनेस मंत्र में कार्डियो और स्वीमिंग भी शामिल होते हैं।  रवीना को वॉक पर जाना या थोड़ी देर रनिंग करना पसंद करती हैं

Image credits: our own

55 की उम्र में बरकरार रहेगा ग्लो,जानें Madhuri Dixit का ब्यूटी सीक्रेट

Valentine's day पर पार्टनर होगा इंप्रेस,पहनें Nora Fatehi की ड्रेस

इंटीमेट सीन देकर भी नहीं फेमस हो पाई ये एक्ट्रेस, करियर में लगा ग्रहण

टोना टोटका से काला जादू तक,जानें कौन है इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी?