गर्मी में आएगा मज़ा जब,  Shimla में लेंगे snowfall का लुत्फ़
Hindi

गर्मी में आएगा मज़ा जब, Shimla में लेंगे snowfall का लुत्फ़

प्रचंड गर्मी से परेशान हैं लोग
Hindi

प्रचंड गर्मी से परेशान हैं लोग

सूरज के प्रकोप से इस समय देश के कई हिस्सों में लोग परेशान हैं। उत्तर भारत में अप्रैल के दूसरे हफ्ते से ही पर 35 डिग्री टेंपरेचर क्रॉस कर गया। अब मई में सूरज अपना कहर ढा रहा है। 

 

Image credits: our own
Shimla की 5 जगह जन्नत से काम नहीं
Hindi

Shimla की 5 जगह जन्नत से काम नहीं

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अगर आप हिल स्टेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो शिमला की इन 6 जगह पर घूम लिए कुछ दिन के लिए गर्मी भूल जाएंगे।

Image credits: our own
बर्फबारी का मजा लेना है तो चलिए कुफरी  (Kufri Hill Station Shimla)
Hindi

बर्फबारी का मजा लेना है तो चलिए कुफरी  (Kufri Hill Station Shimla)

कुफरी हिल स्टेशन स्नोफॉल के लिए मशहूर है सर्दी हो या गर्मी या हमेशा टूरिस्ट आते जाते रहते हैं। देवदार के पेड़ों से गिरा यह हिल स्टेशन स्नोफॉल  के समय जन्नत से कम नहीं लगता।

Image credits: our own
Hindi

जाखू रोपवे (Jakhu Ropeway Shimla)

जाखू रोपवे शिमला का पहला रोपवे है। अगर आपके पूरे शिमला की खूबसूरती का भरपूर आनंद लेना है तो जाखू रोपवे पर बैठना ही पड़ेगा।

Image credits: our own
Hindi

चैडविक फॉल्स शिमला (Chadwick Fall Shimla)

अगर अगर आप नेचर लवर हैं और शांति की तलाश में है तो चैडविक फॉल्स आपके लिए परफेक्ट जगह है। चैडविक झरना 86 मीटर की ऊंचाई से बेहतर है और घने जंगल और पहाड़ियों से घिरा है।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन वैली शिमला (Green Valley)

ग्रीन वैली एक पर्वत श्रृंखला है जो चारों तरफ से हरी-भरी पहाड़ियों से घिर हुई है। स्नोफॉल के दौरान सारे पेड़ बर्फ से ढक जाते हैं । यहां आपको घाटी में घूमते हुए याक नजर आ जाएंगे।

 

Image credits: our own
Hindi

मॉल रोड  शिमला (Mall Road Shimla)

अगर आपको शॉपिंग करना है तो (Mall Road बेहतरीन जगह है क्योंकि यह शिमला का प्रमुख हैंगआउट पॉइंट और शॉपिंग सेंटर है। यहां आपको आपके पसंदीदा होटल में मिल जाएंगे।

Image credits: our own

इस हिल स्टेशन कभी आए थे हनुमान जी, आप भी ले कसौली के उस स्थान का आनंद

गर्मी को कहें Tata Bye Bye , घूम आएं Ladakh की बर्फीली वादियों में

गर्मियों में यहां जाएं छुटि्टयां बिताने, 1000 रुपये से भी कम आएगा खर्च

इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...