Travel
सूरज के प्रकोप से इस समय देश के कई हिस्सों में लोग परेशान हैं। उत्तर भारत में अप्रैल के दूसरे हफ्ते से ही पर 35 डिग्री टेंपरेचर क्रॉस कर गया। अब मई में सूरज अपना कहर ढा रहा है।
चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अगर आप हिल स्टेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो शिमला की इन 6 जगह पर घूम लिए कुछ दिन के लिए गर्मी भूल जाएंगे।
कुफरी हिल स्टेशन स्नोफॉल के लिए मशहूर है सर्दी हो या गर्मी या हमेशा टूरिस्ट आते जाते रहते हैं। देवदार के पेड़ों से गिरा यह हिल स्टेशन स्नोफॉल के समय जन्नत से कम नहीं लगता।
जाखू रोपवे शिमला का पहला रोपवे है। अगर आपके पूरे शिमला की खूबसूरती का भरपूर आनंद लेना है तो जाखू रोपवे पर बैठना ही पड़ेगा।
अगर अगर आप नेचर लवर हैं और शांति की तलाश में है तो चैडविक फॉल्स आपके लिए परफेक्ट जगह है। चैडविक झरना 86 मीटर की ऊंचाई से बेहतर है और घने जंगल और पहाड़ियों से घिरा है।
ग्रीन वैली एक पर्वत श्रृंखला है जो चारों तरफ से हरी-भरी पहाड़ियों से घिर हुई है। स्नोफॉल के दौरान सारे पेड़ बर्फ से ढक जाते हैं । यहां आपको घाटी में घूमते हुए याक नजर आ जाएंगे।
अगर आपको शॉपिंग करना है तो (Mall Road बेहतरीन जगह है क्योंकि यह शिमला का प्रमुख हैंगआउट पॉइंट और शॉपिंग सेंटर है। यहां आपको आपके पसंदीदा होटल में मिल जाएंगे।