Lifestyle

बेसिक से स्टाइलिश तक,Konkona Sen की हर साड़ी है ओकेजन के लिए स्पेशल

Image credits: insta

कोंकणा की कॉटन सिल्क साड़ियां बेहद खूबसूरत

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा की बेहतरीन अदाकारी जिस तरह लोगों के दिलों में छू जाती है ठीक वैसे ही उनका साड़ी लुक भी है। ब्लैक साड़ी संग पर्पल ब्लाउज और लॉन्ग हार से नज़रे नहीं हट रही। 

Image credits: insta

Silk Cotton saree में स्टाइलिश ब्लाउज हर किसी को आएगा पसंद

जब कॉटन सिल्क को आपस मिलाकर साड़ी तैयार की जाती है तो इसे कॉटन सिल्क साड़ी कहते हैं। Tamilnadu की इस स्पेशल साड़ी को किसी खास ओकेजन के लिए पहन सकते हैं। 

Image credits: insta

सिंपल ब्लाउज के साथ पहनें फ्लोरल साड़ी

कोंकणा सेन शर्मा ने कॉटन प्लेन ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी पहनी है। गर्मियों में व्हाइट कलर लाइट फैब्रिक के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। 

Image credits: insta

कॉटन सिल्क में 2 कलर पहन दिखेंगी कोंकणा जितनी सुंदर

पिंक और येलो कॉन्ट्रास्ट कलर किसी पार्टी या ओकेजन के हिसाब से परफेक्ट लगते हैं। आप ब्रॉड बॉर्डर और इस प्रिंट में 2000 तक साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

ऑर्गेजा साड़ियों का रहता है गर्मियों में फैशन इन

फ्लोरल प्रिंट के फुल या हाई नेक ब्लाउज संग ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी किसी भी लड़के के लुक में चार चांद लगा देगी। साथ में ऑक्सीडाइज झुमकी और मांग टीका कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: insta

लाइट सिल्क साड़ी में लगेंगी कोंकणा जैसी सोड़ी कुड़ी

बेहद सिंपल और सोबर लुक के लिए कोंकणा का ये लुक कैरी किया जा सकता है। सिल्क साड़ी के साथ स्मॉल ईयरिंग्स फैंसी नेकलेस लुक को इनहेंस करने का काम कर रहा है। 

Image credits: insta

सेक्सी लुक देते हैं back knot blouse designs

कोंकणा सेन शर्मा ने ब्लैक डबल स्ट्रिप ब्लाउज के साथ  back knot blouse designs कैरी किया है। साथ में लाइट प्रिंटेड सिल्क साड़ी पहनी जो बेहद गॉर्जियस है। 

Image credits: insta

इस मिनिरल के कारण 50 में भी लगेंगे जवान, डाइट में शामिल करें 8 foods

ये नीला फल खाकर जवां दिखती हैं Karisma Kapoor,आप भी करें सेवन

55 करोड़ नेटवर्थ,करोड़ों में कमाई,फिर भी ऐसे घर में रहते Arijit Singh

मलेरिया प्लेटलेट्स की बजा देता है बैंड, डाइट में शामिल करें 7 फूड्स