Lakshadweep घूमने के लिए परमिट यूं करें प्राप्त,ये डॉक्यूमेंट जरूरी

Lifestyle

Lakshadweep घूमने के लिए परमिट यूं करें प्राप्त,ये डॉक्यूमेंट जरूरी

Image credits: Our own
<p>इंटरनेट परलक्षद्वीप ट्रेंड कर रहा है। भारत का हिस्सा होकर भी ये एक्सप्लोर नहीं किया गया है अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो सबसे पहले यहां पहुंचने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट रख लें।</p>

इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा लक्षद्वीप

इंटरनेट परलक्षद्वीप ट्रेंड कर रहा है। भारत का हिस्सा होकर भी ये एक्सप्लोर नहीं किया गया है अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो सबसे पहले यहां पहुंचने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट रख लें।

Image credits: social media
<p>लक्षद्वीप के मूल निवासियों और वहां के सरकारी अफसरों के अलावा सभी को लक्षद्वीप में कदम रखने के लिए परमिट की आवश्यकता पड़ती है चाहे वह भारतीय नागरिक हो या फिर विदेशी पर्यटक।<br />
 </p>

लक्षद्वीप जाने के लिए स्पेशल परमिट

लक्षद्वीप के मूल निवासियों और वहां के सरकारी अफसरों के अलावा सभी को लक्षद्वीप में कदम रखने के लिए परमिट की आवश्यकता पड़ती है चाहे वह भारतीय नागरिक हो या फिर विदेशी पर्यटक।
 

Image credits: social media
<p>लक्षद्वीप 36 छोटे-छोटे टापू से मिलकर बना है। हालांकि इनमें से केवल पांच दीपों पर यात्रा करने की अनुमति है जिम अगत्ती, बंगाराम, कदमत, मिनीकॉय और कावारत्ती शामिल है।</p>

36 दीपों का समूह है लक्षद्वीप

लक्षद्वीप 36 छोटे-छोटे टापू से मिलकर बना है। हालांकि इनमें से केवल पांच दीपों पर यात्रा करने की अनुमति है जिम अगत्ती, बंगाराम, कदमत, मिनीकॉय और कावारत्ती शामिल है।

Image credits: social media

परमिट के लिए ऐसे करें अप्लाई

लक्षद्वीप पर घूमने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए ePermit पोर्टल (https://epermit.utl.gov.in/pages/signup) जाकर अकाउंट बनाना होगा।
 
 

Image credits: social media

परमिट साइट पर भारी फॉर्म

ePermit पोर्टल(https://epermit.utl.gov.in/pages/signup) पर डॉक्यूमेंट संग फॉर्म भरना होगा और यात्रा की तारीख बतानी होगी। यात्रा से 15 दिन पहले परमिट ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

Image credits: social media

ऑफलाइन यू करें अप्लाई

अगर आप लक्षद्वीप का परमिट ऑफलाइन पाना चाहते हैं तो आपको लक्षद्वीप प्रशासन की वेबसाइट( http:\\www. lakshadweeptourism.com/contact.html) पर क्लिक करें।

Image credits: social media

कलेक्टर कार्यालय में जमा करें दस्तावेज

साइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर ले इसके बाद इसे जिला कार्यालय से प्राप्त करें और उन्हें भरकर कलेक्टर ऑफिस में जमा कर दें। इस प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है। 

Image credits: Freepik

आपके पास जरूर होने चाहिए यह दस्तावेज

लक्षद्वीप का परमिट हासिल करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड यात्रा का प्रमाण यानी ट्रेन टिकट या फ्लाइट टिकट होटल बुकिंग होना बहुत जरूरी है।
 

Image credits: our own

जब लक्षद्वीप को पाकिस्तान में मिलाने के सपने को सरदार पटेल ने किया चूर

सिंपल साड़ी लगेगी हजारी,कॉपी करें Rashmika Mandanna के लुक्स

मुंबई के वो डॉन जिनसे थर-थर कांपता था दाउद इब्राहिम !

पति हो जाएंगे लट्टू ! जब पहनेंगी ईशा गुप्ता की स्टाइलिश साड़ियां