Lifestyle

सिंपल साड़ी लगेगी हजारी,कॉपी करें Rashmika Mandanna के लुक्स

Image credits: insta

ग्रीन साड़ी

इन दिनों प्लेन साड़ी ट्रेंड में हैं। आप भी रश्मिका मंदाना की तरह बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

रेड साड़ी

रेड साड़ी में रश्मिका कमाल लग रही है। पूजा-पाठ के लिए आप ऐसी साड़ी चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने सेसी लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज चुना है आप चाहें तो स्लीव लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी अफॉर्डेबल होने के साथ गॉर्जियस लुक देती है। रश्मिका ने बेबी पिंक साड़ी को हैवी गोल्डन वर्क राउंड नेक ब्लाउज और मैसी बन संग टीमअप किया है। 

Image credits: insta

सॉटिन साड़ी

सॉटिन साड़ी प्लेन और हैवी वर्क दोनों में जंचती है। आप भी गॉर्जियस लुक के लिए रश्मिका मंदाना की इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। साड़ी में गोल्डन वर्क हैं जो सुंदर लगता है। 

Image credits: insta

टिशू साड़ी

प्लेनर रोज कलर टिशू फैशन के हिसाब से बेस्ट है। अगर आप सेलिब्रिटी फैशन फॉलो करती हैं तो इसे जरूर ऑप्शन बनाएं। लाइट मेकअप मिनिमल ज्वेलरी संग ये साड़ी खिलेगी। 

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

यलो-पिंक प्रिंटेड साड़ी को एक्ट्रेस ने बलून स्लीव वाले राउंड नेक ब्लाउज संग पेयर किया है। साड़ी सिंपल है इसलिए बलून स्लीव एट्रेक्टिव लुक दे रही है। आप भी ये लुक ट्राई करें। 

Image credits: insta

बंधनी कॉटन साड़ी

बंधनी कॉटन साड़ी हर इवेंट के लिए बेस्ट रहती है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया है। आप चाहे तो फुल स्लीव ब्लाउज को भी ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

मुंबई के वो डॉन जिनसे थर-थर कांपता था दाउद इब्राहिम !

पति हो जाएंगे लट्टू ! जब पहनेंगी ईशा गुप्ता की स्टाइलिश साड़ियां

लोहड़ी पर बहू लगेगी सोनी कुड़ी,गिफ्ट करें डिजाइनर सूट

नॉर्थ से साउथ तक इस तरह मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्यौहार